Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> पुलिस से बचकर भागा युवक नदी में डूबा मौत, चार पुलिस कर्मी निलंबित

पुलिस से बचकर भागा युवक नदी में डूबा मौत, चार पुलिस कर्मी निलंबित


लखनऊ,(एजेंसी)01 अगस्त । उन्नाव पुलिस से बचने को सई नदी में कूदे युवक की मौत हो गई। मामले में एसपी ने दारोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। मरने वाला भिखारी बताया जा रहा है।

उन्नाव की मौरावां थाने के दरोगा रवीन्द्र सिंह और एक होमगार्ड ने रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के सुदौली गांव निवासी राजेन्द्र को पकड़ा था।

01_08_2015-murder_24

पुलिस जब उसे लेकर थाने आ रही थी तभी वह जीप से कूद कर भागा और सई नदी में कूद गया। उसे बचाने या खोजने का प्रयास करने के बजाय पुलिस वहां से वापस हो गई। सुबह राजेन्द्र का शव प्रख्यात भंवरेश्वर मंदिर के पास सई नदी मे उतराता मिला। शव मिलने के बाद मौरावां पुलिस का कहना है कि राजेंद्र को पकड़ा नहीं गया बल्कि पुलिस की जीप देख कर खुद ही भागा और नदी में कूद गया। पुलिस अब शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *