Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> कन्नौज में उपद्रव, आगजनी व फायरिंग में युवक की मौत

कन्नौज में उपद्रव, आगजनी व फायरिंग में युवक की मौत


लखनऊ,(एजेंसी)06 जुलाई। कन्नौज में 50 साल पुराने किरायेदार से दुकान खाली कराने के विवाद ने रविवार शाम सांप्रदायिक रंग ले लिया। दोनों समुदायों के बीच कई जगह मारपीट, पथराव, तोडफ़ोड़ व फायरिंग हुई। फायरिंग में युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने कई वाहन फूंक दिये। पुलिस ने किसी तरह हालात में नियंत्रण पाया। पूरे शहर में अघोषित कफ्र्यू जैसा माहौल है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

06_07_2015-05upd15

मोहल्ला अजयपाल रोड निवासी किराना व्यापारी सतीश चंद्र गुप्ता छोटा चौराहा निवासी हाजी इमरान वारसी की दुकान किराए पर लिए हैं। दोपहर हाजी इमरान वारसी, फुरकान वारसी अपने समर्थकों के साथ सतीश के पास पहुंचे और दुकान खाली करने को कहा। विवाद की स्थिति बन गई तो पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया। एक पक्ष कोतवाली गया तो इमरान पक्ष के लोगों ने दुकान का सामान फेंककर ताला डाल दिया। आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया। इस पर घटना ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। इमरान के लोगों ने हवाई फायङ्क्षरग कर दी। इससे माहौल खराब हो गया। एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी सदर भारी लाव-लश्कर के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया।

शाम को दोनों समुदायों के अलग-अलग गुट जमा हो गए। करीब छह बजे के बाद लाखन चौराहा, जेपी इंटर कालेज और चिरैयागंज में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में फायरिंग होने लगी। उपद्रवियों को रोकने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। इससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। चिरैयागंज में उपद्रवियों ने एक वाहन फूंक दिया। उधर, फायरिंग में घायल मोहल्ला मीरवैश्य टोला निवासी 40 वर्षीय अकील अहमद की मौत हो गई। गोली लगने से कई लोग घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इसके बाद शहर में स्थिति बेकाबू हो गई। जगह-जगह तोडफ़ोड़ शुरू हो गई।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी भी लाव-लश्कर के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। शहर में जिलेभर का पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। हालात बेहद तनाव पूर्ण हैं। अभी तक किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पुलिस ने इमरान वारसी और फुरकान वारसी को हिरासत में लिया है।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *