चंडीगढ़,(एजेंसी)02 मई। मोगा में बादल परिवार की कंपनी ऑर्बिट बस में मां-बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद लड़की की हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मां-बेटी से छेड़छाड़ के बाद फेंकने के मामले में पीड़ित परिवार जहां इंसाफ की मांग पर अड़ा है। जहां पीड़ित परिवार और लोग गुस्से में हैं तो वहीं पंजाब सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरजीत सिंह रखरा ने इस घटना पर शर्मसार कर देने वाला बयान दिया है। इस घटना पर दुख जताने के बजाए रखरा ने इसे ‘भगवान की मर्जी’ करार दिया है।
इस घटना पर सरकार का बचाव करते हुए उनके मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ सुरक्षा दे सकते हैं, बाकी तो कुदरत की गल है। वहीं इस बयान के बाद कांग्रेस उन्हें घेरने लगी है। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा और आप नेता भगवंत मान ने रखरा के इस बयान की निंदा की है।
उन्होंने कहा कि अब उनके कैबिनेट मंत्री भी यह कह रहे हैं। वहीं मान ने कहा कि सुखबीर और प्रकाश सिंह बादल पंजाब के भगवान बन चुके हैं। गौरतलब है कि बादल परिवार की कंपनी ऑर्बिट की बस में सफर कर रही मां-बेटी से छेड़छाड़ के बाद फेंकने के बाद लड़की की मौत हो गई जबकि मां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।