Thursday , 21 November 2024
Home >> In The News >> बीवी महजबीं ने फोन पर स्वीकारा दाऊद कराची में है

बीवी महजबीं ने फोन पर स्वीकारा दाऊद कराची में है


नई दिल्ली,(एजेंसी)23 अगस्त। अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची शहर में ही रह रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास इसके पुख्ता सबूत हैं। एजेंसियों के पास कराची स्थित उसके घर का पता, उसकी पत्नी महजबीं शेख के 2015 अप्रैल के टेलीफोन बिल दाऊद का नाम और पता है।

साथ ही खुफिया एजेंसियों के पास 59 वर्षीय दाऊद की वर्ष 2012 की एक ताजा तस्वीर और पाकिस्तानी पासपोर्ट की भी प्रति है। मुंबई धमाकों में 257 भारतीयों की मौत के जिम्मेदार दाऊद के पास तीन पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं।

22_08_2015-dawood-address-karachi

शनिवार को जारी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 23 और 24 अगस्त को भारत और पाक के बीच एनएसए स्तरीय बातचीत के ठीक पहले दाऊद का ठिकाना दुनिया के सामने आने से पाकिस्तान का झूठ उजागर हो गया है। दाऊद शेख इब्राहिम नाम से जारी पासपोर्ट के जरिए वह कई बार पाकिस्तान और दुबई के बीच यात्राएं कर चुका है।
उसके परिजन भी पाकिस्तानी पासपोर्ट पर ही सफर करते हैं। दाऊद कराची के पॉश क्लिफ्टन इलाके में पत्नी महजबीं शेख, बेटे मोइन नवाज और तीन बेटियों माहरुख, माहरीन और माजिया के साथ रहता है। बेटे मोइन की शादी सानिया और बेटी माहरुख की शादी पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई है।

भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास दाऊद के तीन पासपोर्ट के नंबर समेत उसका ब्योरा, कराची स्थित उसके तीन पते और फोन नंबर भी हैं। इसके अलावा, एजेंसियों के पास दाऊद की पत्नी महजबीं का अप्रैल महीने का टेलीफोन बिल भी है। उल्लेखनीय है कि पड़ोसी मुल्क पिछले दो दशकों से भारत से यही कहता आ रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकी घोषित दाऊद पाकिस्तान में नहीं है।

कराची में दाऊद के तीन ठिकाने
1.) डी-13, ब्लाक-4, कराची डेवलेपमेंट अथारिटी, एससीएच-5, क्लिफ्टन, कराची
2.) 6ए, खयाबान तंजीम, फेज-5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची
3.) मोइन पैलेस, दूसरी मंजिल, अब्दुल्लाह शाह गाजी दरगाह के पास, क्लिफ्टन, कराची।

दाऊद की ताजा तस्वीर 2012 की
59 वर्षीय दाऊद की ताजा तस्वीर खुफिया एजेंसियों के पास है। वह 2012 में खींची गई थी। दाऊद के चेहरे पर सर्जरी नहीं की गई है। वह क्लीनशेव है और उसके चेहरे पर झुर्रियां साफ नजर आती हैं। उसके बाल भी काफी झड़ चुके हैं।

बीवी महजबीं ने फोन पर स्वीकारा दाऊद कराची में है
एक भारतीय टीवी चैनल ने दाऊद की बीवी महजबीं शेख के टेलीफोन बिल पर दिए मोबाइल नंबर पर शनिवार को बात भी की। चैनल की तरफ से महजबीं के इस नंबर पर अलग-अलग नंबरों से कुल छह कॉलें पाकिस्तान के कराची शहर में की गईं। रिपोर्ट ने पहचाने बताए बिना बात की तो जो सच्चाई सामने आई उसमें खुद महजबीं ने स्वीकार किया कि दाऊद कराची में है।

प्रस्तुत है बातचीत के अंश
पहला फोन : शनिवार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर
दाऊद के कराची के घर से एक महिला की आवाज : हैलो, अस्सलाम वलैकुम।
रिपोर्टर : जी… वलैकुम अस्सलाम।
रिपोर्टर : क्या मैं महजबीं शेख से बात कर रहा हूं?
महजबीं : जी।
रिपोर्टर : मैडम, आप कराची से बोल रही हैं?
महजबीं : जी।
महजबीं : जी, आप कौन?
रिपोर्टर : जी मैडम, मुझे बस आपसे पूछना था कि क्या आप मिस्टर दाऊद इब्राहिम की बीवी हैं?
महजबीं : जी, वे सो रहे हैं।
दूसरा फोन : शनिवार दोपहर 12ः38 बजे
रिपोर्टर : हैलो, मुझे एक्चुअली दाऊद भाईजान से बात करनी है। वो हैं क्या?
मेहजबीं : पता नहीं बेटा, मुझे नहीं मालूम। आप थोड़ी देर बाद फोन करो।
रिपोर्टर : वो घर पर हैं क्या?
इसके बाद फोन कट जाता है।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *