नई दिल्ली,(एजेंसी)23 अगस्त। अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची शहर में ही रह रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास इसके पुख्ता सबूत हैं। एजेंसियों के पास कराची स्थित उसके घर का पता, उसकी पत्नी महजबीं शेख के 2015 अप्रैल के टेलीफोन बिल दाऊद का नाम और पता है। साथ ही खुफिया एजेंसियों के पास 59 वर्षीय दाऊद की वर्ष 2012 की एक ताजा तस्वीर और पाकिस्तानी पासपोर्ट की भी प्रति है। मुंबई धमाकों में 257 भारतीयों की मौत के जिम्मेदार दाऊद के पास तीन पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं। शनिवार को जारी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 23 और 24 अगस्त को भारत और पाक के बीच एनएसए स्तरीय बातचीत के ठीक पहले दाऊद का ठिकाना दुनिया के सामने आने से पाकिस्तान का झूठ उजागर हो गया है। दाऊद शेख इब्राहिम नाम से जारी पासपोर्ट के जरिए वह कई बार पाकिस्तान और दुबई के बीच यात्राएं कर चुका है। उसके परिजन भी पाकिस्तानी पासपोर्ट पर ही सफर करते हैं। दाऊद कराची के पॉश क्लिफ्टन इलाके में पत्नी महजबीं शेख, बेटे मोइन नवाज और …
Read More »राजनाथ ने किया साफ, सिर्फ आतंकवाद पर होगी NSA बैठक में बातचीत
नई दिल्ली,(एजेंसी)22 अगस्त। भारत और पाक के बीच होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की बैठक पर लगातार बने असमंजस पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साफतौर पर कहा कि वार्ता केवल आतंकवाद के मुद्दे पर होगी। दाऊद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान का स्थायी नागरिक है, लेकिन कुछ लोग उसकी लोकेशन को लगातार बदलते रहते हैं। शब्बीर शाह की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि यह सब बातें बताई नहीं जाती हैं। बैठक पर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजनाथ का कहना था कि उफा की बैठक में दोनों देश इस बात पर राजी हुए थे कि एनएसए लेवल की बैठक में आतकंवाद पर चर्चा होगी। इससे अब भारत पीछे नहीं हटेगा। इस मुद्दे पर बात करते हुए केंद्री मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि यदि पाकिस्तान इस बैठक में आ जाएगा तो उसका सच सामने आ जाएगा। इस लिए वह इस वार्ता से बच रहा है। तो वहीं एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने इस बारे में सरकार को नसीहत दी है कि वह दाऊद का राग अलापना …
Read More »क्या दाऊद को कभी मिल पाएगी सजा?
नई दिल्ली,(एजेंसी)30 जुलाई। मुंबई धमाकों में याकूब मेमन को फांसी की सजा मिल चुकी है, लेकिन यह सवाल उठना लाजमी है कि इन धमाकों से जुड़े एक और मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को आखिर कब तक सजा मिल पाएगी। दाऊद को भारत के साथ-साथ अमेरिका ने भी आतंकी घोषित कर रखा है। भारत मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद से ही दाऊद को पकड़ना चाहता है। माना जाता है कि मुंबई धमाकों से कुछ समय पहले ही दाऊद दुबई से कराची चला गया था और तब से वहीं रह रहा है, लेकिन पाकिस्तान इस मामले में कभी भारत के साथ नजर नहीं आया। इंटरपोल की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल दाऊद के प्रत्यर्पण के लिए भारत पाकिस्तान से कई बार चर्चा कर चुका है। पाक हर बार दाऊद के पाकिस्तान में न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेता है। दाऊद के खिलाफ सभी सबूतों के होने के बाद भी भारत आज तक उसकी गिरफ्तारी का इंतजार कर रहा है। भारत का सबसे बड़ा गुनहगार दाऊद विदेश में रह कर भी भारत में अपने सारे काले धंधे चलाता रहा है। मुंबई में …
Read More »मुस्लिम होने की वजह से याकूब मेमन को दी जा रही फांसीः ओवैसी
हैदराबाद,(एजेंसी)24 जुलाई। मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के फांसी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। एमआइएम के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने याकूब की फांसी पर कड़ी आपत्ति जताई है। ओवैसी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह धर्म को आधार बनाकर फांसी दे रही है। गौरतलब है कि 30 जुलाई को मेमन को फांसी दी जानी है। इस बारे में ओवैसी ने कल कहा कि सरकार मजहब को आधार बनाकर फांसी की सजा तय रही है। याकूब मेमन को फांसी क्यों दी जा रही है। अगर सूली पर चढ़ाना ही है तो राजीव गांधी के हत्यारों को भी चढ़ाया जाए। इस तरह मजहब को आधार नहीं बनाया जाए।’ गौरतलब है कि मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी लगना अब तय हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने याकूब की क्यूरेटिव याचिका को मंगलवार को खारिज कर दी है । 1993 मुंबई धमाके में 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 लोग घायल हो गए थे। इन धमकों के पीछे अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का हाथ था। याकूब मेमन ‘डी’ कंपनी का सिपहसालार है …
Read More »SC ने दाऊद को भारत लाने के लिए SIT के गठन से किया इन्कार
नई दिल्ली,(एजेंसी)08 जुलाई। मोस्ट वांटेड और मुंबई बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम को भारत लाने की कोशिशों को तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने दाऊद को भारत लाने की कोशिश के तहत एसाआइटी के गठन की अर्जी को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस की अगुवाई में एसआईटी गठन की माांग को ठुकराते हुए इस बात की जांच से भी इन्कार किया है कि सरकार दाऊद को भारत लाने में रुचि रखती है या नहीं। बता दें कि सुप्रीम में यह याचिका पूर्व विधायक किशोर समरीते ने दाखिल की थी।
Read More »भारत ‘बनाना रिपब्लिक’ नहीं है : उज्जवल निकम
नई दिल्ली,(एजेंसी)04 जुलाई। वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने दाऊद इब्राहिम को लेकर कहा है कि भारत कोई ‘बनाना रिपब्लिक’ नहीं है। उन्होंने कहा है कि कोई भी नेता किसी भी अपराधी की शर्त के साथ सरेंडर को स्वीकार नहीं करेगा। निकम ने यह बात राम जेठमलानी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कही जिसमे उन्होंने कहा था कि दाऊद सशर्त सरेंडर करना चाहता था। गौरतलब है कि एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत करते हुए छोटा शकील ने दाऊद के सरेंडर को लेकर कई राज खोले। इससे पहले भारत का मोस्टवांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम और उसका सबसे विश्वसनीय सहयोगी छोटा शकील अब भारत लौटना नहीं चाहता। छोटा शकील के मुताबिक 1993 मुंबई ब्लास्ट के बाद भारत सरकार ने हमारे भारत लौटने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। अब हम भारत लौटना भी नहीं चाहते। शकील ने कहा कि भारत की हर सरकार कहती है कि दाऊद को पकड़ के लाएंगे। क्या हम हलवा हैं, मेमने हैं जो हमे पकड़ लाएंगे ? उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसपर अपनी प्रतिक्रया में कहा कि सरकार दाऊद और उसके …
Read More »मेमना नहीं जो दाऊद को पकड़ लाएंगे : छोटा शकील
नई दिल्ली,(एजेंसी)04 जुलाई। भारत का मोस्टवांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम और उसका सबसे विश्वसनीय सहयोगी छोटा शकील अब भारत लौटना नहीं चाहता। छोटा शकील के मुताबिक 1993 मुंबई ब्लास्ट के बाद भारत सरकार ने हमारे भारत लौटने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। अब हम भारत लौटना भी नहीं चाहते। शकील ने कहा कि भारत की हर सरकार कहती है कि दाऊद को पकड़ के लाएंगे। क्या हम हलवा हैं, मेमने हैं जो हमे पकड़ लाएंगे ? उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसपर अपनी प्रतिक्रया में कहा कि सरकार दाऊद और उसके साथियों की कोई मांग नहीं माने। सरकार उसे पकड़ कर भारत लाए। राम जेठमलानी ने कहा कि मैं कैसे कह सकता कि यूपीए सरकार क्यों दाऊद को वापस लाना नहीं चाहती थी। उन्होंने कहा कि दाऊद ने उनसे कहा था कि मुंबई बम ब्लास्ट में उसका कोई हाथ नहीं है। एेसे में भारत लौटने पर उसके खिलाफ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। एक अंग्रेजी समाचारपत्र के साथ बातचीत में छोटा शकील ने कहा कि 1993 मुंबई ब्लाास्ट के बाद जब हम भारत लौटना चाहते …
Read More »दावे और खंडन के बीच गहराया सवाल- क्या दाऊद 1994 में करना चाहता था सरेंडर?
नई दिल्ली,(एजेंसी)02 मई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर CBI के पूर्व DIG नीरज कुमार के दावे को खारिज करते हुए तत्कालीन सीबीआई निदेशक विजय रामा राव ने कहा कि दाऊद ने सरेंडर की कोई पेशकश नहीं की थी। उन्होंने कहा कि दाऊद के सरेंडर के ऑफर को इनकार करने की बात सोची भी नहीं जा सकती। अपनी किताब बेचने के लिए नीरज कुमार ने खड़ी की कॉन्ट्रोवर्सी: राव राव ने कहा, दाऊद इब्राहिम ने सरेंडर की कोई पेशकश नहीं की थी। ऐसे किसी भी प्रस्ताव की जानकारी नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा ऑफर आता तो उसे ठुकराने की गुंजाइश ही नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘नीरज किसी से बात कर रहे हैं इसकी जानकारी थी मुझे, लेकिन दाऊद ने समर्पण का ऑफर दिया था यह बात मुझे नहीं बताई गई थी।’एक्सक्लूसिव बातचीत में राव ने कहा, ‘नीरज कुमार ने अपनी किताब बेचने के लिए ये सारा विवाद खड़ा किया है।’ मैंने तीन बार डॉन से बात की, वो सरेंडर करना चाहता था: नीरज कुमार इससे पहले नीरज कुमार ने दावा किया है कि उन्होंने जून 1994 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद …
Read More »