इस्लामाबाद/नई दिल्ली।(एजेंसी)24 अगस्त। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की बैठक रद्द होने के बाद भारत व पाक के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है पाकिस्तानी एनएसए सरताज अजीज द्वारा खुलेआम भारत को धमकाने से। पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ में छपी खबर के अनुसार, सरताज अजीज ने भारत को धमकाते हुए कहा है कि मोदी सरकार पाक के साथ ऐसा बर्ताव कर रही है, जैसे वह क्षेत्रीय महाशक्ति हो, लेकिन हम खुद परमाणु (एटम) सैन्य देश हैं। हम जानते हैं कि अपनी रक्षा खुद कैसे करनी है। इसके साथ ही अजीज ने भारत पर पाक में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के इसमें शामिल होने के पक्के सबूत हैं। उन्होंने भारत पर पाक के खिलाफ केवल दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। पाक पीएम नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ‘हमें सबूत देने के बदले भारत का काम केवल दुष्प्रचार करना रह गया है।’ नवाज शरीफ के विशेष सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भले ही एनएसए लेवल की मीटिंग नहीं …
Read More »बीवी महजबीं ने फोन पर स्वीकारा दाऊद कराची में है
नई दिल्ली,(एजेंसी)23 अगस्त। अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची शहर में ही रह रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास इसके पुख्ता सबूत हैं। एजेंसियों के पास कराची स्थित उसके घर का पता, उसकी पत्नी महजबीं शेख के 2015 अप्रैल के टेलीफोन बिल दाऊद का नाम और पता है। साथ ही खुफिया एजेंसियों के पास 59 वर्षीय दाऊद की वर्ष 2012 की एक ताजा तस्वीर और पाकिस्तानी पासपोर्ट की भी प्रति है। मुंबई धमाकों में 257 भारतीयों की मौत के जिम्मेदार दाऊद के पास तीन पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं। शनिवार को जारी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 23 और 24 अगस्त को भारत और पाक के बीच एनएसए स्तरीय बातचीत के ठीक पहले दाऊद का ठिकाना दुनिया के सामने आने से पाकिस्तान का झूठ उजागर हो गया है। दाऊद शेख इब्राहिम नाम से जारी पासपोर्ट के जरिए वह कई बार पाकिस्तान और दुबई के बीच यात्राएं कर चुका है। उसके परिजन भी पाकिस्तानी पासपोर्ट पर ही सफर करते हैं। दाऊद कराची के पॉश क्लिफ्टन इलाके में पत्नी महजबीं शेख, बेटे मोइन नवाज और …
Read More »ना-पाक मंशा से मुश्किल में NSA वार्ता
नई दिल्ली,(एजेंसी)22 अगस्त। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की जो उम्मीद रूस के शहर उफा में बंधी थी वह अब लगभग टूट गई है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित एनएसए वार्ता से पहले शुक्रवार को दोनों देशों की ओर से सख्त संदेशों के आदान-प्रदान ने वार्ता रद होने का आधार लगभग तैयार कर दिया है। इस बीच, सरताज अजीज इस्लामाबाद में भारतीय समयानुसार आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्रेस ब्रीफिंग करेंगे। हुर्रियत नेताओं से मिलने पर अड़े पाकिस्तान ने जहां आतंकवाद के तय मुद्दे में कश्मीर को भी जोडऩे की बात दोहराई, वहीं भारत ने सख्त लहजे में बता दिया है कि उफा में तय एजेंडे से इतर कुछ भी स्वीकार्य नहीं है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने देर रात फिर कहा कि भारत वार्ता के लिए उस पर पूर्व-शर्तें लगा रहा है। और वह भारत के इस रुख से बहुत निराश है। वार्ता औपचारिक रूप से रद नहीं : वैसे दोनों पक्षों की ओर से जारी आरोप-प्रत्यारोप के बावजूद अभी तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक रूप से …
Read More »भारत-पाक वार्ता पर छाए संकट के बादल, रद्द होने के आसार
नई दिल्ली,(एजेंसी)22 अगस्त। पाकिस्तान की ओर से लगातार चल रही टालमटोल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता खटाई में पड़ती दिखाई दे रही है। इससे पहले पाकिस्तान ने हठधर्मिता दिखाते हुए एनएसए सरताज अजीज को अलगाववादियों से न मिलने की भारत द्वारा दी गई सलाह को दरकिनार करते हुए पाक ने कहा है कि वो हुर्रियत नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस बीच, सरताज अजीज इस्लामाबाद में भारतीय समयानुसार आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्रेस ब्रीफिंग करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक उफा एजेंडे से पाकिस्तान पीछे हट गया है। भारत का कहना है कि तीसरे पक्ष की मध्यस्थता किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय व शांतिपूर्ण बातचीत के लिए प्रतिबद्ध हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि शर्तों के साथ वार्ता के लिए आगे नहीं बढ़ा जा सकता। पाक का अड़ियल रवैया इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर एक दस्तावेज में कहा गया है कि पाकिस्तान हमेशा हुर्रियत के लोगों से मिलता रहा है और आगे भी …
Read More »वार्ता से बचने की फिराक में पाक, इसलिए हुर्रियत को फिर दिया न्योता
नई दिल्ली,(एजेंसी)20 अगस्त। संकेत तो तभी मिल गया था जब उफा से लौटते ही पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने बयानबाजी शुरू कर दी थी। अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत को लेकर गंभीर नहीं है। 23 अगस्त को प्रस्तावित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक से पहले पाकिस्तान के नए पैंतरों ने इसकी पुष्टि कर दी है। बैठक से ठीक चार दिन पहले पाक उच्चायोग ने कश्मीर के अलगाववादी हुर्रियत नेताओं को सरताज अजीज से मुलाकात के लिए दिल्ली बुला लिया। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाकर उसने वार्ता टालने की हरमुमकिन कोशिश शुरू कर दी है। दरअसल पाकिस्तान को भय सता रहा है कि बैठक के दौरान आतंकियों को मदद करने की उसकी नीति का पूरी तरह पर्दाफाश हो जाएगा। पाक के इस इरादे को भारत बखूबी समझ रहा है। यही वजह है कि हुर्रियत से बातचीत करने के पाकिस्तान के एलान के बावजूद भारत सरकार एनएसए वार्ता जारी रखने के पक्ष में है। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, पहली बार दोनों देशों के बीच सीधे …
Read More »भारत-पाकिस्तान के बीच दिल्ली में होगी NSA स्तर की वार्ता
नई दिल्ली,(एजेंसी)13 अगस्त। रूस के ऊफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद तय हुई दोनों देशों के एनएसए स्तर की बैठक इसी महीने होगी। ताजा खबरों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के एनएसए स्तर के अधिकारी 23-24 अगस्त को दिल्ली में मिलेंगे। इस बैठक में भारत के एनएसए अजीत डोभाल और पाकिस्तान के सरताज अजीज हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की ऊफा में मुलाकात के दौरान इस बैठक का निर्णय लिया गया था लेकिन तारीख तय नहीं की गई थी। दोनों देशों के बीच शांती वार्ता को लेकर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। ”नेहरू ना होते तो कश्मीर में नहीं होती धारा 370” कांग्रेस और बाकी विपक्षी दल इस वार्ता का कड़ा विरोध कर रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि इस मुलाकात का कोई मतलब नहीं है क्योंकि एक तरह तो पाकिस्तान, भारत पर आतंकी हमले और घुसपैठ करा रहा है वहीं दूसरी तरफ वार्ता करने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए …
Read More »