Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> रूस के साथ मजबूत संबंध चाहता है भारत : मोदी

रूस के साथ मजबूत संबंध चाहता है भारत : मोदी


Gujarat's CM Modi speaks during Vibrant Gujarat Summit at Gandhinagar
फोर्टालेजा (ब्राजील),एजेंसी-16 जुलाई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि भारत रक्षा, परमाणु ऊर्जा, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में रूस के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूती और विस्तार देना चाहता है। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ब्राजील के शहर फोर्टालेजा में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर मंगलवार को पुतिन से मुलाकात के दौरान मोदी ने भारत की आजादी के बाद से ही इसे आर्थिक विकास और सुरक्षा के क्षेत्र में उदार द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय समर्थन दिए जाने के लिए रूस की सराहना की।

मोदी ने कहा कि रूस के साथ संबंध को प्राथमिकता दी जाएगी जो कि भारत की विदेश नीति का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि वह रक्षा, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, ऊर्जा, व्यापार, निवेश और जनसंपर्क के क्षेत्र में रूस के साथ रणनीतिक साझीदारी को मजबूती और विस्तार देने के लिए पुतिन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।दोनों नेता दिसंबर 2014 को दिल्ली में होने वाले वार्षिक सम्मलेन के दौरान मिलेंगे, जो दोनों देशों के बीच सालों से मौजूद संबंधों के मजबूत दृष्टिकोण और रूपरेखा तैयार करने का अवसर होगा। मोदी ने कहा कि वह 2015 में रूस यात्रा का इंतजार कर रहे हैं।


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *