नई दिल्ली,एजेंसी-16 जुलाई। सरकार ने बुधवार को कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के विवाद को सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यूपीएससी परीक्षा के तरीकों में किए गए बदलाव को लेकर परीक्षार्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। केंद्रीय कर्मिक राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने लोकसभा में कहा, हम नहीं चाहते कि यूपीएससी की परीक्षा में भाषा बाधा बने। इस मामले को देखने के लिए एक समिति बनाई गई है।
समिति जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपेगी, ताकि मामले में आगे निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा,मैं परीक्षार्थियों से निवेदन करता हूं कि बेवजह मानसिक तनाव न पालें। सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग से मंगलवार को आग्रह किया था कि जब तक पाठ्यक्रम को लेकर किसी स्पष्ट नतीजे पर नहीं पहुंचा जाता, तब तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी जाए। इस साल यूपीएससी की परीक्षा 24 अगस्त को होने वाली है।