मुंबई,(एजेंसी)26 अगस्त। मनोरंजन चैनल आईएनएक्स मीडिया की संस्थापक इंद्राणी मुखर्जी को अपनी छोटी बहन शीना बोरा की हत्या के आरोप में मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय अदालत ने 31 अगस्त तक इंद्राणी को पुलिस हिरासत में सौंप दिया है। इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी स्टार टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रह चुके हैं। वर्ष 2008 में वॉल स्ट्रीट जनरल ने इंद्राणी को दुनिया की 50 महिला उद्यमियों में 41वें स्थान पर रखा था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपनी छोटी बहन 25 वर्षीया शीना बोरा की हत्या में शामिल रहने के आरोप में इंद्राणी को गिरफ्तार किया गया है। शीना की हत्या 2012 में कर दी गई थी और उसका शव रायगढ़ के जंगल में फेंक दिया गया था।
पुलिस को यदि एक मुखबिर ने सूचना नहीं दी होती तो तीन वर्ष पुराना यह मामला आज भी मुंबई पुलिस के अनसुलझा रहता। मुखबिर ने पुलिस को शीना बोरा की हत्या के बारे में बताया और उसने पुलिस को शव तक भी पहुंचने में मदद की।
मिली सूचना के आधार पर कुछ दिनों पहले खार पुलिस ने इंद्राणी के ड्राइवर को दबोच लिया और उससे गहन पूछताछ की। ड्राइवर ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि इंद्राणी के कहने पर अंजाम दिया था। उसने बताया कि शीना का शव रायगढ़ के जंगलों में फेंका था। मुंबई पुलिस ने रायगढ़ पुलिस से संपर्क साधा। रायगढ़ पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि बताई गई जगह से एक अज्ञात महिला का कंकाल पाया गया था।
इस पुष्टि के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी जानकारी के आधार पर इंद्राणी को पूछताछ के लिए बुलाया। मंगलवार को तीन घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को बांद्रा महानगर दंडाधिकारी अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादवि की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत नष्ट करने) के तहत मामला दर्ज किया है।