मुंबई,(एजेंसी)26 अगस्त। मनोरंजन चैनल आईएनएक्स मीडिया की संस्थापक इंद्राणी मुखर्जी को अपनी छोटी बहन शीना बोरा की हत्या के आरोप में मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय अदालत ने 31 अगस्त तक इंद्राणी को पुलिस हिरासत में सौंप दिया है। इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी स्टार टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रह चुके हैं। वर्ष 2008 में वॉल स्ट्रीट जनरल ने इंद्राणी को दुनिया की 50 महिला उद्यमियों में 41वें स्थान पर रखा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपनी छोटी बहन 25 वर्षीया शीना बोरा की हत्या में शामिल रहने के आरोप में इंद्राणी को गिरफ्तार किया गया है। शीना की हत्या 2012 में कर दी गई थी और उसका शव रायगढ़ के जंगल में फेंक दिया गया था। पुलिस को यदि एक मुखबिर ने सूचना नहीं दी होती तो तीन वर्ष पुराना यह मामला आज भी मुंबई पुलिस के अनसुलझा रहता। मुखबिर ने पुलिस को शीना बोरा की हत्या के बारे में बताया और उसने पुलिस को शव तक भी पहुंचने में मदद की। मिली सूचना के आधार पर कुछ दिनों पहले खार पुलिस …
Read More »कांदिवली थाने के लिए घर से निकलीं राधे मां, कुछ देर में होगी पूछताछ
मुंबई,(एजेंसी)14 अगस्त। आत्महत्या के लिए उकसाने, दहेज उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोपों में घिरीं कथित देवी राधे मां की आज कांदिवली पुलिस स्टेशन में बस कुछ ही देर में पेशी होने वाली है। इसके लिए राधे मां अपने घर से रवाना हो चुकी हैं। इससे पहले मुंबई में दो आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद समन जारी कर राधे मां को शुक्रवार को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। राधे मां कि खिलाफ एक महिला ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद से ही कहा जा रहा है कि अगर पूछताछ के दौरान पुलिस राधे मां के खिलाफ लगे आरोपों को सही पाती है तो उनकी गिरफ्तरी संभव है। इसी आशंका के चलते राधे मां ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। शिकायतकर्ता के वकील, केआर मेहता ने बताया कि अदालत ने राधे मां कि अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब उन्हें कल पुलिस के सामने पेश होना होगा नहीं तो फिर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। हमे इस बात पर ऑब्जेक्शन था कि राधे मां …
Read More »चाकू लेकर मातोश्री में घुसने की कोशिश करता शख्श गिरफ्तार
मुंबई,(एजेंसी)07 अगस्त। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर में एक शख्स हथियार लेकर घुसने की कोशिश करता पकड़ा गया है। पुलिस ने 50 साल के इस शख्स को मातोश्री को मेन गेट पर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ये शख्स चाकू लेकर मातोश्री में घुसने की कोशिश कर रहा था। पुलिस इस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मातोश्री आवास में ही दिवंगत बाल ठाकरे रहा करते थे। यहां पर 24 घंटे कड़ी सुरक्षा रहती है। चाकू लेकर अंदर घुसने का इस शख्स का मकसद क्या था, पुलिस इसी पूछताछ में लगी हुई है।
Read More »26/11: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हेडली का बयान दर्ज कर सकती है पुलिस
नई दिल्ली,(एजेंसी)08 जुलाई। 26/11 हमला मामले में मुंबई पुलिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कर सकती है। इस मामले में मुंबई पुलिस अमेरिका से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आतंकी डेविड हेडली का बयान दर्ज कर सकती है।पहले से ही इस मामले में मुकदमे का सामना कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के कथित आतंकी सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जंदाल के खिलाफ मामले को और मजबूत बनाने के लिए बयान दर्ज किये जा सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त अतुल कुलकर्णी सहित मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच कई बैठकों के बाद हेडली की गवाही दर्ज करने के बारे में योजना बनाई गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अबू जंदाल मामले में सत्र अदालत में कल की सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हेडली की गवाही पर अमेरिका का क्या रुख रहता है। बता दें कि मुंबई हमले और डेनमार्क के आतंकी हमला मामले में अपनी भूमिका के लिए हेडली अमेरिका में 35 साल की सजा काट रहा है।
Read More »भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के पास उड़ता दिखा संदिग्ध ड्रोन
मुंबई,(एजेंसी)07 जुलाई। भाभा नाभिकीय अनुसंधान केंद्र के पास एक संदिग्ध ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया है। अनुसंधान केंद्र की सुरक्षा में सेंध के शक के आधार पर जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इसमें किसी रियल स्टेट वेबसाइट के कर्मचारियों का हाथ है। सोमवार को एक कॉलेज के प्रोफेसर ने आसमान में एक ड्रोन को उड़ते देखा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने मोबाइल फोन से उसकी वीडियो बनाई। उन्होंने उस वीडियो को पास के ही पुलिस स्टेशन में ले जाकर दिखाई। जांच पड़ताल से पता चला कि कुछ लोग एक कार से इस ड्रोन को नियंत्रित कर रहे हैं। फिलहाल मामले में पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है। पुलिस ड्रोन उड़ाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि बिना पुलिस की अनुमति के आसमान में ड्रोन या फिर ऐसी कोई चीज उड़ाना गैरकानूनी है। गौरतलब है कि भाभा नाभिकीय अनुसंधान केंद्र में कई आधुनिक प्रयोगशालाएं हैं। ये केंद्र हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है। मई के महीने में भी एक पायलट ने …
Read More »