Thursday , 3 October 2024
Home >> क्राइम >> नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की VIP पार्किंग से बरामद हुए 11 जिंदा कारतूस, पुलिस महकमे के हाथ-पाँव फूले

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की VIP पार्किंग से बरामद हुए 11 जिंदा कारतूस, पुलिस महकमे के हाथ-पाँव फूले


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की VIP पार्किंग से मंगलवार (31 अगस्त, 2021) को 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वैसे, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये कारतूस किसके हैं और वहां इन्हें किस उद्देश्य से लाया गया था? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कारतूस PCR स्टाफ को अजमेरी गेट की ओर आने वाली VIP पार्किंग में मिले। इन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

हालांकि, रेलवे के DCP के हवाले से रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हो सकता है कि कारतूस देखने में सरकारी लग रहे हैं। हो सकता है कि ये RPF की गश्ती टीम के हों और किसी दौरान वे छूट गए हों। किन्तु फिलहाल यह जांच का विषय है, जिसकी छानबीन में पुलिस लग गई है। शहरों को बुलेट ट्रेनों, हेलीटैक्सी सेवाओं और आधुनिक सड़क ढांचे से जोड़कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को उन्नत संपर्क वाला क्षेत्र बनाने के मकसद वाली ‘मसौदा क्षेत्रीय योजना-2041’ पर NCR योजना बोर्ड मंगलवार को मंथन करेगा।

क्षेत्रीय योजना के मुताबिक, NCR की आबादी वर्ष 2031 तक लगभग सात करोड़ और 2041 तक तक़रीबन 11 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। इसलिए NCR को सतत विकास के लिए ‘‘भविष्य के लिए तैयार’’ करने की आवश्यकता है।


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …