नई दिल्ली,(एजेंसी)26 अगस्त। सदी के पहले दशक में देश की कुल जनसंख्या में मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी करीब एक फीसद बढ़ी है। वहीं, हिंदुओंं और सिखों की हिस्सेदारी कम हुई है। धर्म आधारित जनगणना के ताजा आंकड़ों के अनुसार 2001 से 2011 के बीच देश में मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर औसत से आठ फीसद अधिक और हिंदुओंं की एक फीसद कम रही। वहीं सिख, जैन और बौद्ध समुदाय की आबादी की बढ़ोतरी दर भी औसत से काफी नीचे रही है।
2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक मुसलमानों की कुल संख्या 17 करोड़ 22 लाख है, जो कुल 121 करोड़ की आबादी का 14.2 फीसद बैठता है। 2001 में देश में मुस्लिम आबादी 13 करोड़ 81 लाख यानी कुल जनसंख्या का 13.4 फीसद थी। जाहिर है पिछले एक दशक में मुस्लिम आबादी लगभग साढ़े तीन करोड़ बढ़ी है। यानी इस दौरान 24.6 फीसद की बढ़ोतरी दर रही, जो पूरी जनसंख्या की औसत वृद्धि दर 17.7 से लगभग सात फीसद अधिक है।
ध्यान देने की बात यह है कि इस दौरान मुसलमान को छोड़कर दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों की कुल आबादी में हिस्सेदारी या तो कम हुई है या पिछली बार के समान रही है। जैन और ईसाई समुदाय की आबादी में हिस्सेदारी में कोई अंतर नहीं आया। इन दोनों समुदायों की हिस्सेदारी क्रमश: 0.4 फीसद और 2.3 फीसद है। आबादी में हिस्सेदारी कम होने वाले अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय में सिख और बौद्ध अहम हैं। 2011 में सिख समुदाय की हिस्सेदारी 1.9 से घटकर 1.7 फीसद रह गई है।
इसी तरह बौद्धों की हिस्सेदारी 0.8 फीसद से घटकर 0.7 फीसद रह गई है। दरअसल इस दौरान जनसंख्या बढ़ोतरी दर में बौद्ध और सिख समुदाय औसत से काफी पीछे रहे। सिखों की आबादी की औसत बढ़ोतरी दर 8.4 फीसद और बौद्धों की 6.1 फीसद रही। जबकि 29 लाख लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने अपना धर्म नहीं बताया।
आंकड़ों के मुताबिक कुल 96 करोड़ 63 लाख जनसंख्या के आधार पर हिंदू देश का सबसे बड़ा धार्मिक समूह बना हुआ है। लेकिन देश की कुल जनसंख्या में इनकी हिस्सेदारी कम हो रही है। 2001 में हिंदुओंं की कुल आबादी 82 करोड़ 75 लाख थी। इस तरह इस दौरान हिंदुओंं की आबादी 16.8 फीसद की दर से बढ़ी, जो औसत वृद्धि दर 17.7 फीसद से लगभग एक फीसद कम है। औसत से कम जनसंख्या वृद्धि दर के कारण कुल जनसंख्या में हिंदुओंं की हिस्सेदारी 0.7 फीसद कम होकर 79.8 फीसद रह गई है। जबकि 2001 में हिंदुओंं की हिस्सेदारी 80.5 फीसद थी।
धर्म — आबादी — हिस्सेदारी
हिंदू — 96.63 करोड़ — 79.8 फीसद
मुस्लिम — 17.22 करोड़ — 14.2 फीसद
ईसाई — 2.78 करोड़ — 2.3 फीसद
सिख — 2.08 करोड़ — 1.7 फीसदी
बौद्ध — 84 लाख — 0.7 फीसद
जैन — 45 लाख — 0.4 फीसद
अन्य — 79 लाख — 0.7 फीसद
धर्म नहीं बताया — 29 लाख — 0.2 फीसद