बैंकॉक,(एजेंसी)18 अगस्त। आतंकी हमलों से अब तक बची रही थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक सोमवार की शाम जोरदार बम धमाके से दहल उठी। हिंदुओं के आराध्य ब्रह्मा के प्रसिद्ध इरावन मंदिर के अंदर हुए बम विस्फोट में चार विदेशी सैलानियों समेत 27 लोगों की मौत हो गई और करीब 117 अन्य घायल हो गए। थाईलैंड की पुलिस को मंदिर के अंदर से तीन जिंदा बम मिले जिसे समय रहते निष्क्रिय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की है। बैंकॉक के भीड़भाड़ वाले उपनगर चिडलोम स्थित इरावन मंदिर के परिसर में सोमवार को शाम 6.55 बजे हुए बम विस्फोट को थाईलैंड की पुलिस ने आतंकी हमला बताया है। सूत्रों के अनुसार तीन बम मंदिर के अंदर भी रखे गए थे, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। इनमें से एक आइईडी बम भी है। जिस बम से धमाका हुआ वह मंदिर परिसर के अंदर ही बाउंड्री के पास एक बेंच के नीचे रखा था। विस्फोट से मंदिर की बाउंड्री की लोहे की रेलिंग मुड़ कर बाहर की ओर झुक गई है। हालांकि मंदिर को …
Read More »