इस्लामाबाद/नई दिल्ली।(एजेंसी)24 अगस्त। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की बैठक रद्द होने के बाद भारत व पाक के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है पाकिस्तानी एनएसए सरताज अजीज द्वारा खुलेआम भारत को धमकाने से। पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ में छपी खबर के अनुसार, सरताज अजीज ने भारत को धमकाते हुए कहा है कि मोदी सरकार पाक के साथ ऐसा बर्ताव कर रही है, जैसे वह क्षेत्रीय महाशक्ति हो, लेकिन हम खुद परमाणु (एटम) सैन्य देश हैं। हम जानते हैं कि अपनी रक्षा खुद कैसे करनी है। इसके साथ ही अजीज ने भारत पर पाक में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के इसमें शामिल होने के पक्के सबूत हैं। उन्होंने भारत पर पाक के खिलाफ केवल दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। पाक पीएम नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ‘हमें सबूत देने के बदले भारत का काम केवल दुष्प्रचार करना रह गया है।’ नवाज शरीफ के विशेष सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भले ही एनएसए लेवल की मीटिंग नहीं …
Read More »एनएसए वार्ता से पहले हुर्रियत नेताओं को पाक उच्चायुक्त का न्योता
नई दिल्ली,(एजेंसी)19 अगस्त। भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की 23 अगस्त को दिल्ली में होने वाली बातचीत से पहले पाकिस्तानी उच्चायोग ने बुधवार को हुर्रियत नेताओं को न्योता भेजा है। पिछली बार भी जब भारत और पाकिस्तान के बीच सचिव स्तर की बातचीत होने वाली थी, तब पाकिस्तान ने अलगाववादियों से बात की थी, जिसके बाद भारत ने ये वार्ता रद कर दी थी। पाक उच्चायुक्त ने हुर्रियत नेता सैयल अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक, यासीन मलिक व नईम खान को सरताज अजीज से मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है। इस बीच, इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने दावा किया है कि पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय बातचीत का कोई फायदा नहीं होगा। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल व उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के बीच दिल्ली में 23 अगस्त को होने वाली बैठक आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच पिछले महीने की मुलाकात के बाद भारत ने नई दिल्ली में 23-24 …
Read More »मेरठ में फौजी के हत्यारोपियों पर रासुका की तैयारी
लखनऊ,(एजेंसी)17 अगस्त। मेरठ शहर की बेटी की इज्जत बचाने में जान गंवा देने वाले फौजी वेदमित्र के कातिलों पर रासुका लगेगी। पुलिस इस दिशा में लिखा-पढ़ी कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि वारदात को जघन्य तरीके से अंजाम दिया गया। फौजी वेदमित्र की हत्या के मामले में विवेचना टीपीनगर थाना प्रभारी प्रशांत कपिल कर रहे हैं। शनिवार रात को वेदमित्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिली। इसमें वेदमित्र के शरीर पर हर जगह चोट के निशान का विवरण है। दैनिक जागरण के पास वेदमित्र की वो तस्वीरें भी हैं, जिनमें उनके सिर और शरीर पर जगह-जगह बने जख्म साफ दिखाई दे रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वेदमित्र के दाहिने हाथ की हड्डी टूटने, सीने, कमर, हाथ, गर्दन और चेहरे पर भी चोट के निशान बताए गए हैं। फौजी की मौत का कारण सिर पर लोहे की रॉड मारने पर ब्रेन हैमरेज होना बताया गया है। इस पूरे हत्याकांड की एक रिपोर्ट आर्मी अधिकारियों को भी भेजी गई है। पुलिस ने ऐसे में फौजी वेदमित्र के सभी हत्यारोपियों पर रासुका की कार्रवाई शुरू कर दी है। …
Read More »भारत-पाकिस्तान के बीच दिल्ली में होगी NSA स्तर की वार्ता
नई दिल्ली,(एजेंसी)13 अगस्त। रूस के ऊफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद तय हुई दोनों देशों के एनएसए स्तर की बैठक इसी महीने होगी। ताजा खबरों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के एनएसए स्तर के अधिकारी 23-24 अगस्त को दिल्ली में मिलेंगे। इस बैठक में भारत के एनएसए अजीत डोभाल और पाकिस्तान के सरताज अजीज हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की ऊफा में मुलाकात के दौरान इस बैठक का निर्णय लिया गया था लेकिन तारीख तय नहीं की गई थी। दोनों देशों के बीच शांती वार्ता को लेकर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। ”नेहरू ना होते तो कश्मीर में नहीं होती धारा 370” कांग्रेस और बाकी विपक्षी दल इस वार्ता का कड़ा विरोध कर रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि इस मुलाकात का कोई मतलब नहीं है क्योंकि एक तरह तो पाकिस्तान, भारत पर आतंकी हमले और घुसपैठ करा रहा है वहीं दूसरी तरफ वार्ता करने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए …
Read More »गुरदासपुर हमले के बाद भी पाक संग वार्ता पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल
नई दिल्ली,(एजेंसी)03 अगस्त। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने इसी महीने भारत और पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की होने वाली बैठक पर सवाल उठाए हैं। मनीष तिवारी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा है कि गुरदासपुर हमले के बाद बैठक क्यों बुलाई जा रही है। बैठक 23-24 अगस्त को प्रस्तावित है। भाजपा पर निशाना साधते हुए तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा के उस बयान का क्या हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद बंद नहीं हो जाता तब तक पाकिस्तान से बात नहीं की जाएगी।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच पिछले महीने उफा में मुलाकात के दौरान यह फैसला किया गया था कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बैठक करेंगे। भारत ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ 23 और 24 अगस्त की मुलाकात का प्रस्ताव दिया है। मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सीमापार आतंकवाद, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की जेल से रिहाई जैसे मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। उफा में मुलाकात के दौरान मोदी …
Read More »