Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> पाक आतंकी कासिम ने किए NIA के समक्ष यह पांच बड़े खुलासे

पाक आतंकी कासिम ने किए NIA के समक्ष यह पांच बड़े खुलासे


नई दिल्ली,(एजेंसी)07 अगस्त। सेना के काफिले पर उधमपुर में हमला करने वाला आतंकी नावेद उर्फ इकबाल उर्फ कासिम ने एनआईए से हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। इन खुलासों से एनआईए को उसके बारे में जानने में काफी मदद साबित हो सकती है। कासिम को आज एनआईए की टीम श्रीनगर लेकर जाएगी। पूछताछ में उसने जिन जगहों का जिक्र किया है वहां पर उसको लेकर जाया जाएगा।

07_08_2015-kasim6

गौरतलब है कि कासिम को अपना नागरिक मानने से पाकिस्तान जहां इंकार कर चुका है वहीं उसके पिता ने माना है कि वह उसकी औलाद है। उसके पिता ने अपने आपको बदकिस्मत बाप बताया है। इन तमाम खुलासों से पाकिस्तान फिर से कटघरे में हैं। इससे पहले मुंबई पर हमला करने वाले कसाब को भी पाकिस्तान ने अपना नागरिक मानने से मना कर दिया था।

कासिम से मिली अहम जानकारियां :-
1- नावेद ने बताया है कि वह 18 माह पहले लश्कर ए तैयबा से जुड़ा था और हमले को लेकर कड़ी ट्रेनिंग भी की थी। ट्रेनिंग के लिए उसे मुजफ्फराबाद के कैंप ले जाया गया था। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जफरभाई से मिला था। इस कैंप में नावेद को एके-47 चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी।

2- एनआईए को कासिम से से यह भी जानकारी मिली है कि 2 जून 2015 को बारामूला के पास से चार आतंकी कश्मीर में दाखिल हुए थे। यहां उनका मकसद अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाना था। उसको कहा गया था कि जो मिले उसको मार दो।
3- कासिम ने बताया है कि हमले से दो महीने पहले तक उसने कश्मीर में रहते हुए खूब मस्ती की और कश्मीर में घूमा था। इस दौरान वह कुछ स्थानीय लोगों के भी संपर्क में था। कासिम के मुताबिक 24 जुलाई से 4 अगस्त तक उसके सभी साथी कुलगाम में रहे। इनमें उसके अलावा नोमीन, ओकाशा और मोहम्मद भाई शामिल था।

4- उसने एनआईए को बताया कि दो महीने तक घाटी में रहने के दौरान वो कई पाकिस्तानी लोगों से मिला, जिनसे उसको और उसके साथियों को मदद दी। उधमपुर हमले के लिए उन्हें हथियार भी लॉकल मॉडयूल के जरिए ही मिले थे। ऊधमपुर में हमला करने वाले आतंकी उसी दल का हिस्सा थे जिन्होंने गुरदासपुर के दीनानगर में हमला किया था।

5- कासिम ने खुद को पांचवीं पास बताया। हालांकि अपनी जन्म तिथी को लेकर वह आश्वस्त नहीं है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका जन्म पाकिस्तान के फैसलाबाद में 1996 में हुआ था और वह मोहम्मदाबाद में खुईवाला के रफीक कॉलोनी में गली नं.- 3 में रहता है। कासिम ड्रग्स का सेवन करने का भी आदी है, हमले से पहले भी नावेद और उसके साथी ने ड्रग्स ली थी।


Check Also

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की खोल दी पोल, कहीं डूबी मर्सिडीज तो कहीं गायब हुई साइकिल

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की पोल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *