नई दिल्ली,(एजेंसी)07 अगस्त। सेना के काफिले पर उधमपुर में हमला करने वाला आतंकी नावेद उर्फ इकबाल उर्फ कासिम ने एनआईए से हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। इन खुलासों से एनआईए को उसके बारे में जानने में काफी मदद साबित हो सकती है। कासिम को आज एनआईए की टीम श्रीनगर लेकर जाएगी। पूछताछ में उसने जिन जगहों का जिक्र किया है वहां पर उसको लेकर जाया जाएगा। गौरतलब है कि कासिम को अपना नागरिक मानने से पाकिस्तान जहां इंकार कर चुका है वहीं उसके पिता ने माना है कि वह उसकी औलाद है। उसके पिता ने अपने आपको बदकिस्मत बाप बताया है। इन तमाम खुलासों से पाकिस्तान फिर से कटघरे में हैं। इससे पहले मुंबई पर हमला करने वाले कसाब को भी पाकिस्तान ने अपना नागरिक मानने से मना कर दिया था। कासिम से मिली अहम जानकारियां :- 1- नावेद ने बताया है कि वह 18 माह पहले लश्कर ए तैयबा से जुड़ा था और हमले को लेकर कड़ी ट्रेनिंग भी की थी। ट्रेनिंग के लिए उसे मुजफ्फराबाद के कैंप ले जाया गया था। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के …
Read More »