लखनऊ,(एजेंसी)01 अगस्त । उन्नाव पुलिस से बचने को सई नदी में कूदे युवक की मौत हो गई। मामले में एसपी ने दारोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। मरने वाला भिखारी बताया जा रहा है। उन्नाव की मौरावां थाने के दरोगा रवीन्द्र सिंह और एक होमगार्ड ने रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के सुदौली गांव निवासी राजेन्द्र को पकड़ा था। पुलिस जब उसे लेकर थाने आ रही थी तभी वह जीप से कूद कर भागा और सई नदी में कूद गया। उसे बचाने या खोजने का प्रयास करने के बजाय पुलिस वहां से वापस हो गई। सुबह राजेन्द्र का शव प्रख्यात भंवरेश्वर मंदिर के पास सई नदी मे उतराता मिला। शव मिलने के बाद मौरावां पुलिस का कहना है कि राजेंद्र को पकड़ा नहीं गया बल्कि पुलिस की जीप देख कर खुद ही भागा और नदी में कूद गया। पुलिस अब शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
Read More »देवबंद में युवक की पिटाई के बाद फिर गरमाया माहौल
लखनऊ,(एजेंसी)04 जुलाई। सहारनपुर देवबंद में युवक की पिटाई के बाद शुक्रवार सुबह फिर से हालात तनाव पूर्ण हो गए हैं। एसएसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया लेकिन इसके बाद भी लोग हंगामा करते रहे। बाल्मीकि समाज के युवक के साथ मारपीट के बाद। शुक्रवार को एडीजी दलजीत चौधरी के सामने ही दो सम्प्रदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे। जिससे बाद उनके सामने ही जमकर हंगामा हुआ। फिर दोनो पक्षों में पथराव व फायरिंग भी हुई। सुबह एक बार फिर युवक की पिटाई के बाद माहौल बिगड़ा गया। जिसके बाद हालत फिर से तनाव पूर्ण हो गए सूचना पर एसएसपी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाया है।
Read More »युवक की मौत पर बागपत में साम्प्रदायिक तनाव
लखनऊ,(एजेंसी)03 जुलाई। बागपत के सिंघावली अहीर में दो संप्रदायों के बीच हुए संघर्ष में घायल हुए एक व्यक्ति की मौत के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव पसर गया। गुस्साए मृतक पक्ष के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। कई घंटे जाम के बाद पहुंचे एडीएम ने लोगों को किसी तरह समझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद शव पीएम को भेजा गया। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में कई थानों की फोर्स लगाई गई है। गुरुवार की देर रात सिंघावली अहीर मेें दो संप्रदायों के लोगों में किसी बात को लेकर संघर्ष हो गया था। इसमें एक पक्ष के बुंदू, सद्दाम समेत तीन लोग घायल हो गये थे। इनमें से गंभीर रूप से घायल बुंदू ने मेरठ मेडिकल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे क्षुब्ध लोगों ने शुक्रवार सुबह शव को बागपत-मेरठ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर एडीएम राकेश कुमार मालपानी मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। एक बार वार्ता विफल हो गई। बाद में एडीएम ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तो लोगों ने …
Read More »परिवहन मंत्री के ट्रक से कुचलकर नवविवाहित युवक की मौत
लखनऊ,(एजेंसी)02 जुलाई। गोरखपुर जिले के बडहलगंज कस्बे में गिट्टी लदे ट्रक (यूपी 50 एटी 4181) की चपेट मे आने से गुरुवार सुबह 11 बजे पोहिला निवासी बाइक सवार शिवनाथ (22) की मौत हो गई। शिवनाथ की 12 जून को ही शादी हुई थी। ट्रक परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव का बताया जा रहा है। मृतक ट्रक के पिछले पहिए मे फंस गया। ट्रक 50 मीटर तक शव को घसीटता चला गया। मृतक अपनी ससुराल पिड़हनी से वापस पोहिला लौट रहा था। बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री का ट्रक होने से पुलिस भी कोई कार्रवाई करने से बच रही है। जबकि ट्रक मौके पर पकड़ लिया गया और ड्राइवर फरार हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि एक जुलाई को ही प्रदेश भर में नो एक्सीडेंट डे मनाया गया है।
Read More »