Thursday , 21 November 2024
Home >> Breaking News >> दिल्ली पुलिस-केजरीवाल में ‘ठुल्ले’ पर ठनी, कई थानों में शिकायत दर्ज

दिल्ली पुलिस-केजरीवाल में ‘ठुल्ले’ पर ठनी, कई थानों में शिकायत दर्ज


नई दिल्ली,(एजेंसी)20 जुलाई। अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब नए विवाद में फंस गई है। शुक्रवार को एक निजी टेलीविजन इंटरव्यू में केजरीवाल ने पुलिस के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल किया था। नाराज पुलिस महकमे के कई कर्मियों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज कराए हैं।

गोविंदपुरी थाने तैनात कॉन्स्टेबल हरविंदर ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को दी गई शिकायत में केजरीवाल पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा, डाबरी पुलिस स्टेशन में भी कॉन्स्टेबल कपूर सिंह ने अरविंद केजरीवाल के बयान का विरोध के खिलाफ शिकायत दी है।

यहां बता दें कि एक निजी खबरिया चैनल के इंटरव्यू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि, पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने इस बयान पर ऐतराज भी जताया था। उन्होंने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा है तो यह अपमानजनक है। उन्हें संगठन का सम्मान करना चाहिए।

20_07_2015-kejriwal1

दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस कई मामलों पर आमने-सामने हो चुकी है और हाल ही में मीनाक्षी मर्डर केस के बाद केजरीवाल सरकार पुलिस पर केंद्र के इशारे पर काम करने और लापरवाही बरतने का आरोप भी लगा चुकी है।

क्या-क्यों कहा था पुलिस को ‘ठुल्ला’
केजरीवाल ने इंटरव्यू के दौरान पत्रकार के पूछने पर कहा था कि भ्रष्टाचार के आरोपियों के खिलाफ दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) मामला दर्ज सकती है। वहीं, एसीबी प्रमुख का कहना है कि दिल्ली पुलिस का ठुल्ला अगर किसी रेहड़ी पटरी वाले से पैसे मांगता है, तो उसके खिलाफ भी केस नहीं होना चाहिए, यह मंजूर नहीं है।’


Check Also

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की खोल दी पोल, कहीं डूबी मर्सिडीज तो कहीं गायब हुई साइकिल

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की पोल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *