Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> ग्रेटर नोएडा के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया भंडाफोड़

ग्रेटर नोएडा के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया भंडाफोड़


ग्रेटर नोएडा,(एजेंसी)20 जुलाई। कासना पुलिस ने शहर में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चाई सेक्टर में एक मकान पर छापा मार कर दो सेक्स वर्कर व दो दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल की गई है। सेक्स वर्कर मोटी रकम के पैकेज के तहत व्यापार करती थी। रैकेट संचालित करने वाली मुखिया अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि इस सेक्स रैकेट को एक दारोगा, एक पीसीआर चालक सहित कुल चार पुलिसकर्मी व कुछ मीडियाकर्मी संरक्षण दे रहे थे। पुलिस उनके बारे में पड़ताल कर रही है।

19_07_2015-19gnp-23-c-2

कासना पुलिस को ग्रेटर नोएडा के चाई, पी थ्री व सिगमा सेक्टर में काफी दिनों से पुलिस की आंख में धूल झोंक कर सेक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। शनिवार रात पुलिस ने सूचना के आधार पर चाई सेक्टर स्थित एक मकान पर छापा कर दो सेक्स वर्कर को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को चकमा देकर भाग रहे दो दलाल सत्यम दूबे व सजल को भी पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि सजल दोनों सेक्स वर्कर के लिए ग्राहक फंसा कर लाता था। वहीं सत्यम दूबे दोनों सेक्स वर्कर को ग्राहक तक पहुंचाता था।

ग्राहकों तक स्कूटी व मोटर साइकिल से पहुंचाने पर उसे दो हजार रुपये मिलते थे। इस सेक्स रैकेट की बागडोर अन्नु व मीना नाम की दो महिलाएं संभाल रही है। वह नोएडा फेस दो के सेक्टर 93 के एक सोसायटी में रहती है। पुलिस उसे गिरफ्तार के लिए दबिश देने की गई थी। साथियों के गिरफ्तारी की सूचना पर दोनों फरार हो गई।

मीडियाकर्मी व पुलिस का था संरक्षण
सेक्स वर्कर व दलालों ने खुलासा किया है कि उनके धंधे को जनपद के कुछ पुलिसकर्मी व कुछ मीडियाकर्मी भी संरक्षण दे रहे थे। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। धंधे में शामिल लोगों से वह किस प्रकार से जुड़े थे। इसकी जांच की जा रही है। जांच के परिणाम के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।

मोबाइल फोन व डायरी खंगाल रही पुलिस
सेक्स वर्कर व दलालों के मोबाइल फोन व डायरी को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि इसे राजनीतिज्ञों का संरक्षण प्राप्त हो सकता है। हालांकि अभी तक किसी का नाम और नंबर पुलिस को नहीं मिला है।

तैयार किया था पैकेज प्रणाली
सेक्स रैकेट संचालित करने वाली महिलाओं ने ग्राहकों को फंसाने के लिए तमाम तरह के लुभावने आफर तैयार किया था। ग्राहकों के लिए अलग-अलग पैकेज बनाए गए थे। एक सप्ताह के लिए 40 हजार का पैकेज था। इसी तरह से अन्य लुभावने आफर भी ग्राहकों को दिए जा रहे थे। इससे ग्राहक इनके जाल में आसानी से फंस जाते थे। चाई सेक्टर में भी दो दिन पूर्व दोनों सेक्स वर्कर 40 हजार के पैकेज पर आई थी। गिरफ्तार चारों लोगों ने खुलासा किया है कि इनका रैकेट नोएडा में भी फैला हुआ है। एक बु¨कग के बाद इनका क्षेत्र बदल दिया जाता था।

पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार सेक्स वर्करों ने कुछ पुलिस व मीडिया कर्मियों से भी संबंध बताए हैं। जांच में भूमिका सामने आने पर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

-संजय ¨सह, एसपी देहात।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *