Monday , 4 November 2024
Home >> Politics >> गृह सचिव से मिले उपराज्यपाल, गृह मंत्री से भी फोन पर बात की

गृह सचिव से मिले उपराज्यपाल, गृह मंत्री से भी फोन पर बात की


नई दिल्ली,(एजेंसी)28 मई। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आप सरकार के साथ जारी टकराव के बीच आज केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल से मुलाकात की और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फोन पर चर्चा की।

najeeb_jung

जंग सुबह गृह मंत्रालय पहुंचे और गृह सचिव से करीब 20 मिनट तक एकांत में बात की।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कल दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव और विशेष अनुमति याचिका के संबंध में शीर्ष अदालत में सरकार के रूख को लेकर विचार विमर्श किया।

गृह सचिव से मुलाकात के बाद जंग ने पत्रकारों से बातचीत करने से मना कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि जंग ने गृह मंत्री से भी फोन पर बात की है।

हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसका पता नहीं चल पाया है।

यह मुलाकात दिल्ली विधानसभा द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय की उस अधिसूचना को खारिज करने का प्रस्ताव पारित किए जाने के एक दिन बाद हुई है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों के तबादलों और पद स्थापना सहित विभिन्न मामलों में उप राज्यपाल को संपूर्ण शक्तियां दी गई थीं।

दिल्ली विधानसभा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना को खारिज करते हुए कल यह प्रस्ताव पारित किया था।

गृह मंत्रालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती देने के लिए कल उच्चतम न्यायालय का रूख किया जिसमें अदालत ने कहा था कि 21 मई की अधिसूचना ‘संदिग्ध’ है और जनादेश का ‘उप राज्यपाल द्वारा सम्मान किया जाना चाहिए।’ जंग और केजरीवाल सरकार के बीच टकराव 15 मई को वरिष्ठ नौकरशाह शकुंतला गैमलिन को कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किए जाने पर शुरू हुआ था।

केजरीवाल ने कल उप राज्यपाल पर यह कहकर वार किया था कि जंग केंद्र के ‘इशारे पर चल रहे हैं’ और आप सरकार के लिए ‘जान-बूझकर’ बाधाएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।


Check Also

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक साथ 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, TMC नेताओं से लिंक का शक

पूरे देश में रिकॉर्ड टीकाकरण के बीच फर्जी वैक्सीन का मामला भी प्रकाश में आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *