Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> केंद्र की घुड़की के बाद झुके मुफ्ती, बोले- मसर्रत पर करेंगे कार्रवाई

केंद्र की घुड़की के बाद झुके मुफ्ती, बोले- मसर्रत पर करेंगे कार्रवाई


16_04_2015-16rajnathmuf

नई दिल्ली,(एजेंसी)16 अप्रैल । भारतीय भूमि पर पाकिस्तानी झंडा फहराने और उसके पक्ष में नारे लगाने वाले आतंकी मसर्रत आलम की गिरफ्तारी को लेकर जम्मू कश्मीर सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इस बात को लेकर पूरे देश में नाराजगी है। इस गंभीर मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से बात की और मसर्रत आलम पर कार्रवाई करने को कहा। राजनाथ सिंह ने बुधवार रात सईद से इस बारे में बात की। इन दबावों के बाद मुफ्ती ने आश्वासन देते हुए कहा है कि मसर्रत के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।

बताया गया है कि इससे पहले गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजु ने भी प्रदेश सरकार को मामले में कार्रवाई के लिए कहा। उधर, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि हमारी सरकार इस घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्थिति को देखते हुए उचित समय पर मसर्रत आलम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और उनके समर्थको ने नई दिल्ली से लौटने पर बुधवार को श्रीनगर में रैली का आयोजन किया। इस रैली में मसरत आलम भी शामिल हुआ। इस दौरान अलगाववादी नेता मसरत ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। गिलानी की इस रैली में पाकिस्तानी झंडे भी लहराए गए।

पाकिस्तान झंडा लहराने और भड़काऊ नारे लगाने पर मसरत, गिलानी, बशीर अहमद भट्ट समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर, अलगाववादी नेता मसरत आलम को अपनी इस करतूत को लेकर कोई पछतावा नहीं है। उसने कहा, ‘मुझे नारेबाजी पर पछतावा नहीं है। मुझे गिरफ्तारी से भी कोई डर नहीं है।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *