नई दिल्ली,(एजेंसी)06 अगस्त। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ पर हुए आतंकी हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में बयान दिया। वह लोकसभा में 12 बजे सरकार की ओर से अपना पक्ष रखेंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में अपने बयान में पूरी घटना की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उधमपुर में बीएसएफ पर हमले में दो जवान श्ाहीद हुए। जबकि एक आतंकी को मार गिराया गया और एक को जिंदा पकड़ लिया गया। पकड़े गए आतंकी का नाम मोहम्मद नावेद उर्फ उस्मान और मारे गए आतंकी का नाम मोमिन है। उन्होंने बताया कि दोनों पाकिस्तान के फैसलाबाद के रहने वाले हैं। राजनाथ सिंह ने शहीद के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद जवानों को वीरता पुरस्कार से नवाजे जाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्हाेंने कहा कि आतंकी को पकड़ने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी। राजनाथ के बयान के बाद कांग्रेस के 25 सांसदों के लोकसभा से पांच दिन के लिए निलंबन को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। सदस्य सभापति के अासन के सामने आकर …
Read More »उधमपुर आतंकी हमले पर आज संसद में बयान देंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली,(एजेंसी)06 अगस्त। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ पर हुए आतंकी हमले और उसमें एक आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में बयान देंगे। जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के बाद यानि 12 बजे अपना बयान देंगे। इस बीच, आतंकी को किसने मारा, इस पर बीएसएफ और सीआरपीएफ के बीच विवाद हो गया है। बीएसएफ का दावा है कि शहीद कांस्टेबल रॉकी ने आतंकी को मारा, जबकि सीआरपीएफ का कहना है कि उसके इंस्पेक्टर सुभेंदु राय ने आतंकी को ढेर किया। कुछ दिन पहले गुरदासपुर और अब उधमपुर में आतंकी घटनाओं ने गृह मंत्रालय को परेशान कर दिया है। साथ ही कश्मीर में पाकिस्तानी और आइएस के झंडे लहराने की कई घटनाओं के कारण भी सरकार पर उंगली उठ चुकी है। अब तो भाजपा के अंदर से भी सख्त कार्रवाई को लेकर मांगे उठने लगी हैं। पूर्व गृह सचिव व भाजपा सांसद आर के सिंह ने कल लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि पिछले कुछ महीनों से कश्मीर में बार-बार राष्ट्रविरोधी ताकतें सिर उठा रही हैं। पाकिस्तानी …
Read More »आतंकवाद पर राजनाथ का कांग्रेस पर हमला, रास सोमवार तक स्थगित
नई दिल्ली,(एजेंसी)31 जुलाई। लोकसभा में आज कांग्रेस ने कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए प्रश्नकाल स्थगित कर अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग की, जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया। इसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे बौखलाए संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि रोज-रोज यह तमाशा नहीं चलेगा। कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या लोकसभा लाचार है? स्पीकर को इस पर विचार करना चाहिए। हंगामे और एक बार फिर पोस्टर दिखाए जाने से दुखी स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि ऐसा करना नियमों के खिलाफ है। कांग्रेस के सांसद मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगा रहे थे। इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरदासपुर आतंकी हमले पर अपने बयान में कहा कि आतंकवाद केवल आतंकवाद है। उसका न तो कोई धर्म होता है और न ही कोई जाति। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने आतंकवाद पर भारत के रुख को कमजोर करने के लिए हिंदू आतंकवाद के मुद्दे को उछाला। गृहमंत्री ने कहा कि गुरदासपुर में आतंकी घटना के दिन कांग्रेसी नेताओं की टिप्पणी …
Read More »आतंकी हमला: पीएम मोदी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ कर रहे हैं बैठक
नई दिल्ली,(एजेंसी)27 जुलाई। मुंबई में 26/11 के हमले के बाद देश में हुआ यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। आतंकी मुंबई की तर्ज पर ही सीमा में दाखिल हुए और पंजाब के गुरदासपुर तक पहुंचने में कामयाब रहे। पहले उन्होंने वाहन को अपने कब्जे में लिया और फिर एक बस पर हमला करते हुए थाने में घुस गए। बताया जा रहा है कि इनकी संख्या 15 तक हो सकती है। इनके पास भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद होने की भी आशंका जताई गई है। इस बीच, आतंकी हमले के मद्देनजर गृह मंत्रालय में उच्च अधिकारियों की एक बैठक हो रही है जिसमें रॉ और आइबी के चीफ भी शामिल हैं। बैठक में गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव ए सी गोयल उपस्थित होंगे। उधर, आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ साथियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसमें अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, मनोहर पर्रिकर, वेंकैया नायडू शामिल हैं। इस बैठक में गृह सचिव एल सी गोयल भी मौजूद हैं। बैठक खत्म होते ही अरुण जेटली मीडिया को संबोधित करेंगे। …
Read More »गृहमंत्री से मिले ‘आप’ नेता, दिलीप पांडे मामले पर हुई चर्चा
नई दिल्ली,(एजेंसी)23 जुलाई। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिलीप पांडे केस में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने गृहमंत्री से दिल्ली पुलिस के व्यवहार पर अपनी चिंता और आपत्ति दोनों प्रकट की। इसके अलावा दिल्ली में कानून व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की। आप नेता आशुतोष एवं कुमार विश्वास ने गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान दिलीप पांडे पर दिल्ली पुलिस द्वारा बस चढ़ाने को लेकर उन्होंने पुलिस की क्रियाकलाप पर सवाल उठाए। इसके अलावा दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आप नेताओं ने गृहमंत्री से चर्चा की। दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिले ‘आप’ नेता, बस हादसे जुड़ा वीडियो सौंपा दिलीप पांडे का आरोप है कि मंगलवार शाम को मीनाक्षी मर्डर केस को लेकर आनंद पर्वत थाने मे प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर राजेंद्र नगर थाने लाई थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन पर बस चढ़ाने की कोशिश की। आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली सरकार और पुलिस के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी …
Read More »राजनाथ सिंह के जन्मदिन दिन पर परिंदों को आजादी
लखनऊ,(एजेंसी)11 जुलाई। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में कई आयोजन हुए। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूजा-अर्चना की। केजीएमयू में प्रसादम में मरीजों और तीमारदारों को भोजन कराया गया। विभिन्न अनाथालयों में बच्चों को फल और मिष्ठान बांटा गया। राजनाथ सिंह के चार कालीदास सरकारी आवास पर आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों पक्षियों को आजाद कराया गया। राजनाथ सिंह के बेटे व प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह के साथ पूर्व विधायक विद्यासागर गुप्ता, पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Read More »पीएम से मिले राजनाथ, ललित मोदी मुद्दे पर भी हुई चर्चा
नई दिल्ली,(एजेंसी)18 जून। गृहमंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को आधार कार्ड और खाते में सब्सिडी ट्रांसफर मामले की प्रगति की समीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के लिए 7, रेसकोर्स रोड पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच ललित मोदी को लेकर मुश्किल में घिरी विदेश मंत्री स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मसले पर भी बातचीत हुई। अमित शाह भी वसुंधरा की सफाई से हैं असंतुष्ट ललित मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री की यह मुलाकात अहम रही। हालांकि बैठक में दोनों के बीच हुई बातचीत का ब्योरा सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि ललित मोदी विवाद से पीछा छुड़ाने के लिए सरकार जल्द कोई बड़ा कदम उठा सकती है। इस बीच पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है और सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रहा है। वहीं, वसुंधरा राजे और ललित मोदी के आर्थिक संबंधों को लेकर भी राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज है।
Read More »लखनऊ में बनेगी नई रिंग रोड : राजनाथ
लखनऊ,(एजेंसी)09 जून। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने योग को किसी भी धर्म या संप्रदाय से न जोडऩे की अपील की है। राजनाथ सिंह आज अपने तीन दिन के दौरे पर लखनऊ में है। इस अवसर पर उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ को आज तीन सौ करोड़ रुपये की सौगात दी। लखनऊ के इंदिरा नगर में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज में अपनी सांसद निधि के कार्यों के शिलान्यास के अवसर पर उन्होंने कहा कि योग को किसी पर भी थोपा नहीं गया है। इस विधा को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। योग को किसी भी धर्म या संप्रदाय से नहीं जोडऩा चाहिए। सरकार का प्रयास अपने देश के प्रचीन काल की इस विधा को फिर से पुराने स्वरूप में लाने का है। योग को तो विश्व ने अपनाया है। अपने देश की इस विधा का पुराना स्वरूप लाने को हम प्रयासरत है। राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि लखनऊ में नई रिंग रोड की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में सौ किलोमीटर की नई रिंग रोड बनाई जाएगी। रिंग रोड का काम जल्द शुरु हो …
Read More »गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ पहुंचने से पहले सुकमा में मिले दो आईईडी
रायपुर,(एजेंसी)30 मई। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बस्तर पहुंचने से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों को 10-10 किलो के 2 आईईडी बरामद हुए हैं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल सुकमा-कोंटा रोड पर मिस्मा के पास एनएच 30 पर सीआरपीएफ ने शनिवार सुबह दो आईईडी बरामद की है। दोनों का वजन करीब 10-10 किलो था, जिसे सीआरपीएफ ने वहीं डिफ्यूज कर दिया। आईईडी मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पूरा इलाका खाली करवा लिया गया और फिर सड़क पर लगे बमों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालकर डिफ्यूज किया गया। आईईडी मिलने की वजह से एनएच 30 पर कुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया। बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर पूरे देश में कई रैलियों का आयोजन किया गया है। इसी के मद्देनजर राजनाथ सिंह आज रायपुर पहुंचने वाले हैं। वे कल बस्तर भी जाएंगे।
Read More »राम मंदिर अहम मुद्दा है, पर अभी ध्यान विकास पर है: राजनाथ सिंह
नई दिल्ली,(एजेंसी)30 मई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज स्वीकार किया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और सरकार अदालत के बाहर इसे लेकर कोई समझौता होने का स्वागत करेगी लेकिन फिलहाल वह विकास के एजेंडे पर ध्यान लगाए हुए है। राजग सरकार की एक साल की उपलब्धियां बताने के लिए यहां बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं। सिंह ने कहा, ‘‘सभी मुद्दे महत्वपूर्ण हैं. लेकिन हमें प्राथमिकताएं तय करनी होंगी। अभी, हम विकास के एजेंडे पर काम कर रहे हैं, जैसा कि आप जानते हैं राम मंदिर मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। हमें अदालत के फैसले का इंतजार करना होगा. लेकिन दोनों समुदाय इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं और समाधान खोज सकते हैं।’’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या मोदी सरकार ने राम मंदिर और जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 जैसे भाजपा के मुद्दों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। गृह मंत्री ने हालांकि, यह स्पष्ट किया कि …
Read More »