भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनावों के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनाव प्रभारी, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और हरियाणा के करनाल से सांसद संजय भाटिया को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, बृहद हैदराबाद नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर, महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार और गुजरात भाजपा के सचिव प्रदीप सिंह वाघेला को भूपेंद्र यादव के साथ सह-प्रभारी बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की ओर से स्थानीय निकाय के चुनावों में केंद्रीय नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा जाना दर्शाता है कि वह इन चुनावों को भी बेहद गंभीरता से ले रही है। तेलंगाना में भाजपा के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है। लोकसभा चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा था और हाल ही में उसने दुब्बक विधासभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी। भाजपा के एम रघुनंदन राव ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सोलीपेटा सुजाता को हराया था।
Read More »जम्मू-कश्मीर : आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन, सैन्य अफसर और दो जवान शहीद, दो आतंकियों को मार गिराया गया
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। इस ऑपरेशन में अब तक कुल छह लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले भी सीमा सुरक्षा बल के एक जवान शहीद हो गए थे। वहीं अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। बताया गया कि इस दौरान एक अन्य अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं तीसरे आतंकी की तलाश अब भी जारी है। मालूम हो कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में 7 और 8 नवंबर की रात को नियंत्रण रेखा के पास गश्त पार्टी द्वारा संदिग्ध हलचल देखी। यहां कोई घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इसके बाद आतंकी ने नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है। उसके पास से एक एके-47 व दो बैग बरामद किए गए हैं। भारतीय सेना के अनुसार, अभी तलाशी अभियान जारी है।
Read More »जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो खूंखार आतंकियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। ऑपरेशन खत्म हो गया है, लेकिन इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रक्षा पीआरओ, श्रीनगर के मुताबिक, कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में संयुक्त अभियान संपन्न हो गया है। कुल दो आतंकवादियों का सफाया किया गया है। मौके से एक एम 4 राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गईी है।
Read More »अनलॉक 5.0 : जम्मू-कश्मीर में स्कूल कॉलेज 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे
जम्मू-कश्मीर में अनलॉक 5.0 के तहत स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थानों को फिलहाल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। यह संस्थान 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे। 15 अक्तूबर से प्रभावी नई व्यवस्था के तहत कोचिंग सेंटर, सिनेमा हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इस बीच शराब की बार खोलने के लिए नौ अक्तूबर से अनुमति दे दी गई है। प्रदेश में हवाई, रेल और सड़क मार्ग से दाखिल होने वालों के लिए कोरोना टेस्टिंग पहले की तरह अनिवार्य रहेगी। प्रदेश में अब कोई भी जिला रेड जोन नहीं है, लिहाजा किसी भी तरह की आवाजाही के लिए सार्वजनिक उपस्थिति वाले हॉल जैसे बंद स्थानों पर क्षमता से पचास फीसदी और अधिकतम 200 लोगों की संख्या निर्धारित की गई है। खेल परिसरों में अब दर्शक भी जा सकेंगे। 65 साल से ज्यादा आयु के लोगों, गर्भस्थ और दस साल से कम आयु के बच्चों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य संबंधी समस्या मामले ही अपवाद होंगे। जिला उपायुक्त अब स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे। ऐसा करने के लिए आपदा प्रबंधन …
Read More »आरएस पुरा पाक रेंजर्स की हलचल देखी गई: जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर में बदले हालत के बीच मंगलवार रात को आरएस पुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान क्षेत्र में पाक रेंजर्स की हलचल देखी गई। सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि पहले पाकिस्तान रेंजर्स की बार्डर पर तैनाती कम थी पर बीती रात पाकिस्तान क्षेत्र में पाकिस्तान रेंजर्स की हलचल देखी गई।
Read More »महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन विभाग ने घोषणा की: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है. राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी इस पर मुहर लग गई. अनुच्छेद 370 और 35-ए के हटने के बाद अब कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा भी खत्म हो गया है. इस फैसले के बाद अब महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन विभाग ने घोषणा की है कि वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में महाराष्ट्र टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमटीडीसी) के रिजॉर्ट खोलेगा.
Read More »जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार के प्रस्ताव का समर्थन: सतीश चंद्र मिश्र
राज्यसभा में मायावती की पार्टी के सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने जम्मू कश्मीर पर सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होंने कहा- हमारी पार्टी इसका पूरी तरह से समर्थन करती है और हम चाहते हैं कि ये जल्द से जल्द पास होना चाहिए.
Read More »कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल खत्म होने की स्थिति: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में कन्फ्यूजन और अव्यवस्था का दौर आज भी जारी है. पेट्रोल पंपों पर लोगों की कतार आज भी देखने को मिल रही है. राशन दुकानों पर भी लोग दिख रहे हैं और जरूरत की सामग्री इकट्ठा कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल खत्म होने की स्थिति पैदा हो गई है.
Read More »जैश कमांडर मुन्ना लाहौरी ढेर: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मुन्ना लाहौरी मारा गया. लाहौरी को बिहारी नाम से भी जाना जाता था वह पाकिस्तान से था. पुलिस ने बताया कि वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में भी शामिल था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लाहौरी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह में लोगों की भर्ती भी करता था. उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर रातभर चले अभियान के बाद वह अपने एक साथी के साथ मारा गया.
Read More »आतंकी बसीर अहमद गिरफ्तार: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बसीर अहमद को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बसीर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. मुखबिर की सूचना पर स्पेशल सेल ने मंगलवार को बसीर अहमद को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की जा रही है.
Read More »