Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 354)

लखनऊ

मोदी राज में 60 हजार किसान कर चुके खुदखुशी : मुलायम

लखनऊ,एजेंसी-21 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि मोदी के शासनकाल में गुजरात में 60 हजार किसान खुदखुशी कर चुके हैं। हरदोई में सपा की चुनावी रैली को संबोधित करते मुलायम ने कहा कि कानून-व्यवस्था की बात करने वाले मोदी के शासनकाल में गुजरात में 44 हजार बच्चे लापता हुए। मोदी को झूठा करार देते हुए मुलायम ने कहा कि मोदी गुजरात की खुशहाली के बारे में झूठा प्रचार कर रहे हैं। गुजरात में किसानों को मिलने वाली खाद देश में सबसे ज्यादा महंगी है। मोदी के शासनकाल में गुजरात में 60 हजार किसानों ने खुदखुशी की है। उन्होंने कहा कि गुजरात की नदियां सबसे ज्यादा गंदी हैं और वहां मजदूरों को उत्तर प्रदेश से भी कम मजदूरी मिलती है। दुष्कर्मियों के प्रति सहानुभूति जताने वाले अपने विवादित बयान पर मुलायम ने कहा, “मेरे इस बयान से महिलाएं नहीं, बल्कि मीडिया बहुत नाराज है। तभी इस बात को ज्यादा तूल दिया जा रहा है। इस मौके पर सपा …

Read More »

Congress MLA allegedly attacked in Lucknow

Lucknow (KIN) April 18         Hassan Ahmad, Congress MLA from Delhi was on Friday allegedly attacked by a group of youths here during a press conference. Around 15-20 youths entered the hotel premises, where Hassan, who has been appointed observer by Congress for Uttar Pradesh, was addressing a press conference and manhandled him. “They (attackers) said that you are here to talk against Kalbe Jawwad (s Shia cleric) and started manhandling me. They also attacked me with cold drink bottle”, Hassan, MLA from Mustafabad seat of Delhi, said. He said that he has lodged an FIR in this regard. When contacted, the person who picked Jawwad’s phone said that he was not available. Jawwad had recently issued an appeal not to vote for Congress.

Read More »

सीएम में भी नहीं है मुझे गिरफ्तार कराने की हिम्मत: याकूब कुरैशी

लखनऊ,एजेंसी-12 अप्रैल। मेरठ निवासी मुरादाबाद के बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी को पुलिस तलाश रही है, इससे बेखौफ उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में कल जनसंपर्क किया। अक्सर ही बेखौफ बयान देकर चर्चा में रहने वाले हाजी याकूब कुरैशी ने रिपोर्ट होने पर प्रतिक्रिया में कहा कि प्रदेश सरकार के दवाब में अफसर काम कर रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार करने की हिम्मत मुख्यमंत्री में भी नहीं है। हाजी याकूब के खिलाफ मेरठ में मतदान के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहां की पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी है। कल मुरादाबाद में वह जामा मस्जिद में जुमे की नमाज में अचानक पहुंच गए। नमाज अदा करने के बाद लोगों से मुलाकात की। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में भी उन्होंने जनसंपर्क किया। उन्होंने फोन पर बातचीत में कहा कि वह फरार नहीं हैं, क्षेत्र में ही हैं। अधिकारी प्रदेश सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं। उन्हें सोचना चाहिए। आज सपा की सरकार है, कल हमारी सरकार आएगी। मुझे गिरफ्तार करने की हिम्मत सरकार व मुख्यमंत्री में भी नहीं है। मेरठ …

Read More »

लखनऊ में अभिषेक और जाफरी ने किया नामांकन

लखनऊ,एजेंसी-9 अप्रैल। लखनऊ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। पार्टी मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ता इंतजार करते रहे, लेकिन सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वहीं, लखनऊ से ‘आप’ प्रत्याशी जावेद जाफरी समर्थकों संग कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन किया। अभिषेक मिश्रा के पिता जेएस मिश्रा ने बताया कि शुभ मुहूर्त 12 बजे तक था। इसलिए नामांकन समय से दाखिल किया गया। इस बाबत अभिषेक मिश्रा का कहना था कि जुलुस के साथ आने में समय लगता इसलिए पहले नामांकन दाखिल किया गया। इससे पहले अभिषेक मिश्रा ने अपने परिवार के साथ मनकामेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और भगवान शंकर का आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने पांच अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था। जावेद जाफरी के नामांकन के साथ ही ‘आप’ के आदर्श शास्त्री ने भी कलेक्ट्रेट में लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन किया। गौरतलब है कि इससे पहले आदर्श शास्त्री लखनऊ से पार्टी के संभावित प्रत्याशी थे, जो अब इलाहाबाद से चुनाव लड़ …

Read More »

उप्र : सोनिया करेंगी चुनाव प्रचार की शुरुआत

लखनऊ,एजेंसी-4 अप्रैल। सोनिया गांधी अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में पार्टी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। उत्तर प्रदेश में सोनिया की यह पहली चुनावी रैली होगी। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ सहित 10 लोकसभा सीटों पर 30 अप्रैल को मतदान होना है। दूसरी ओर, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अपनी परंपरागत सीट मैनपुरी से पर्चा दाखिल करेंगे। कहा जा रहा है कि मुलायम के साथ उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।

Read More »

कानपुर में जोशी, झांसी में उमा भारती करेंगी नामांकन

लखनऊ,एजेंसी-4 अप्रैल | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी शुक्रवार को कानपुर से और पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती झांसी से नामांकन करेंगी। काशी से सांसद रहे जोशी को पार्टी ने इस बार कानपुर से टिकट दिया है। केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के गढ़ में इस बार जोशी के सामने जीतने की चुनौती है। जोशी पूर्वाह्न् 11 बजे नामांकन करेंगे। जोशी के अतिरिक्त भाजपा की नेता और हमीरपुर से विधायक उमा भारती को पार्टी ने झांसी संसदीय सीट से मैदान में उतारा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि उमा शुक्रवार को झांसी में दोपहर बाद समर्थकों के साथ नामांकन करेंगी। झांसी में उमा की टक्कर केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ है। जैन पिछली बार झांसी से सांसद चुने गये थे।

Read More »

नामांकन से पहले राजनाथ को मिला अटल का आशीर्वाद

लखनऊ,एजेंसी-3 अप्रैल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आशीर्वाद के साथ राजनाथ सिंह शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर अटल बिहारी के निजी सहायक शिवकुमार मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय आशीर्वाद स्वरूप अटल ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया है। नामांकन जुलूस की तैयारी को लेकर कल पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हो चुकी है। प्रदेशीय चुनाव संचालन समिति संयोजक रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि सभी 101 वार्डो में बैठक कर बूथ कमेटियों का गठन पूरा करने के लिए दौड़भाग शुरू करा दी है। सांसद लालजी टंडन ने नामांकन जुलूस ऐतिहासिक होने का दावा किया है। लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा और अध्यक्ष मनोहर सिंह ने वार्ड स्तर पर तैयारी कर ली है। आज सभी वार्डो में सायं पांच बजे एक साथ बैठकें होने जा रही हैं। भाजपा महामंत्री पंकज सिंह पदयात्राएं कर रहे हैं। उन्होंने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह चार अप्रैल को शाम लखनऊ पहुंचेंगे और पांच अप्रैल को नामाकंन पत्र दाखिल करेंगे।

Read More »

कन्नौज से दोबारा जीत की पूरी उम्मीद : डिंपल यादव

लखनऊ,एजेंसी-3 अप्रैल | लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने कन्नौज पहुंची समाजवादी पार्टी(सपा) नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने गुरुवार को फिर से जीत की उम्मीद जताते हुए कहा कि वह सांसद चुने जाने के बाद पहले की तरह जिले के विकास का काम करेंगी। पति अखिलेश के साथ कन्नौज पहुंची डिंपल ने नामांकन दखिल करने से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कन्नौज के लोगों ने हमेशा जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाजवादियों का साथ दिया है। डॉ़ राम मनोहर लोहिया से लेकर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को अपना सांसद चुना है। डिंपल ने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि कन्नौज की जनता मुझे दोबारा यहां से चुनकर संसद भेजेगी। मैं इस बार भी समर्पित होकर पहले की तरह जिले के विकास का कार्य करूंगी। 2012 के उपचुनाव में यहां की जनता ने बिना चुनाव के ऐतिहासिक परिणाम दिया और मुझे निर्विरोध संसद भेजा।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए डिंपल ने कहा कि कुछ नेता लच्छेदार भाषणों …

Read More »

लखनऊ लोकसभा सीट के लिए नामांकन बुधवार से शुरू

लखनऊ,एजेंसी-2 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट के लिए नामांकन बुधवार को शुरू होगी। जिला अधिकारी राज शेखर ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। नामांकन प्रक्रिया पूर्वाह्न 11.00 बजे से शुरू होकर अपराह्न तीन बजे तक चलेगी। अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ लोकसभा सीट के लिए नामांकन कलेक्टरेट के कक्ष संख्या 19 में दाखिल किया जाएगा, जबकि राजधानी के ही अंतर्गत आने वाली मोहनलालगंज सीट के लिए नामांकन कक्ष संख्या दो में भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि निवार्चन प्रक्रिया शुरू होने से पहले शहर में एक अधिकसूचना जारी की जाएगी। राजधानी लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसी सीट से तीन बार जीत हासिल की है। लखनऊ (कैंट) से विधायक और कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तरफ से पूर्व शहरी विकास मंत्री नकुल दुबे लखनऊ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में है। समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से पहले …

Read More »

उप्र : स्टार प्रचारकों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम

लखनऊ,एजेंसी-2 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के लिए जहां सभी सियासी दलों के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं कर रहे हैं, वहीं चुनाव आयोग की नजरें भी इन स्टार प्रचारकों पर हैं। स्टार प्रचारकों के चुनाव खर्च, नामों की सूची सहित अन्य मुद्दों को लेकर आयोग निर्देश जारी कर चुका है। सियासी घमासान में सभी दलों के स्टार प्रचारकों के आने से जनपदों में स्थानीय प्रशासन को भी विभिन्न तरह के अतिरिक्त इंतजाम करने पड़ रहे हैं, जिनको लेकर अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। चुनावी सभा में कोई हादसा होने की स्थिति में इससे निपटने के लिए अस्पतालों में वीआईपी वार्ड भी बनाया जाता है। इसके अलावा वीआईपी के ब्लड ग्रुप का इंतजाम भी किया जाता है। चुनावी सभाओं में आने वाले स्टार प्रचारकों में सबसे ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर नजर आती है। सोनिया गांधी का ब्लड ग्रुप ‘ओ पॉजीटिव’ है। ऐसे में सोनिया के चुनावी दौरों के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाती है। स्वास्थ्य विभाग के डांक्टरों की तैनाती से लेकर ‘ओ …

Read More »