Friday , 4 October 2024
Home >> Breaking News >> सीएम में भी नहीं है मुझे गिरफ्तार कराने की हिम्मत: याकूब कुरैशी

सीएम में भी नहीं है मुझे गिरफ्तार कराने की हिम्मत: याकूब कुरैशी


Haji Yaqoob

लखनऊ,एजेंसी-12 अप्रैल। मेरठ निवासी मुरादाबाद के बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी को पुलिस तलाश रही है, इससे बेखौफ उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में कल जनसंपर्क किया। अक्सर ही बेखौफ बयान देकर चर्चा में रहने वाले हाजी याकूब कुरैशी ने रिपोर्ट होने पर प्रतिक्रिया में कहा कि प्रदेश सरकार के दवाब में अफसर काम कर रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार करने की हिम्मत मुख्यमंत्री में भी नहीं है।
हाजी याकूब के खिलाफ मेरठ में मतदान के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहां की पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी है। कल मुरादाबाद में वह जामा मस्जिद में जुमे की नमाज में अचानक पहुंच गए। नमाज अदा करने के बाद लोगों से मुलाकात की। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में भी उन्होंने जनसंपर्क किया।
उन्होंने फोन पर बातचीत में कहा कि वह फरार नहीं हैं, क्षेत्र में ही हैं। अधिकारी प्रदेश सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं। उन्हें सोचना चाहिए। आज सपा की सरकार है, कल हमारी सरकार आएगी। मुझे गिरफ्तार करने की हिम्मत सरकार व मुख्यमंत्री में भी नहीं है। मेरठ में मैंने कई पुलिसकर्मी पर हमला होने से बचाया है।


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *