लखनऊ,एजेंसी-21 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि मोदी के शासनकाल में गुजरात में 60 हजार किसान खुदखुशी कर चुके हैं।
हरदोई में सपा की चुनावी रैली को संबोधित करते मुलायम ने कहा कि कानून-व्यवस्था की बात करने वाले मोदी के शासनकाल में गुजरात में 44 हजार बच्चे लापता हुए।
मोदी को झूठा करार देते हुए मुलायम ने कहा कि मोदी गुजरात की खुशहाली के बारे में झूठा प्रचार कर रहे हैं। गुजरात में किसानों को मिलने वाली खाद देश में सबसे ज्यादा महंगी है। मोदी के शासनकाल में गुजरात में 60 हजार किसानों ने खुदखुशी की है।
उन्होंने कहा कि गुजरात की नदियां सबसे ज्यादा गंदी हैं और वहां मजदूरों को उत्तर प्रदेश से भी कम मजदूरी मिलती है।
दुष्कर्मियों के प्रति सहानुभूति जताने वाले अपने विवादित बयान पर मुलायम ने कहा, “मेरे इस बयान से महिलाएं नहीं, बल्कि मीडिया बहुत नाराज है। तभी इस बात को ज्यादा तूल दिया जा रहा है।
इस मौके पर सपा महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा कि गुजरात सिर्फ अच्छे व्यापारी दे सकता है, नेता नहीं। अच्छे नेता उत्तर प्रदेश ही पैदा करता है।