Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 343)

लखनऊ

कोल ब्लॉक रद्द होने से अटक सकती हैं पांच परियोजनाएं

लखनऊ, (एजेंसी) 01 अक्टूबर । प्रदेश में बिजली की मांग और सप्लाई के बीच अंतर कम करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगाई जाने वाली विद्युत परियोजनाएं लटक सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से चेंदीपाड़ा कोल ब्लॉक का आवंटन रद्द हो गया है। इस कोल ब्लॉक का आवंटन रद्द होने से हरदुआगंज एक्सटेंशन, पनकी एक्सटेंशन, ओबरा-सी, मेजा विस्तार और जवाहरपुर विद्युत परियोजना के लिए कोयला मिलना मुश्किल हो जाएगा। प्रदेश सरकार ने भविष्य में बिजली की मांग को देखते हुए 5280 मेगावाट की नई परियोजना लगाने की योजना बनाई थी। इन परियोजनाओं को चेंदीपाड़ा कोल फील्ड से ही कोयला मिलना था। राज्य विद्युत उत्पादन निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए कोल ब्लॉक आवंटन जल्द हो। इसके लिए जल्द ही केन्द्र सरकार को एक पत्र लिखा जाएगा। राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अधिकारियों का कहना है कि पावर प्लांट का निर्माण होने तक कोल ब्लॉक का आवंटन नहीं किया गया, तो प्रदेश में बिजली की किल्लत और बढ़ सकती है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में प्रदेश में मांग और सप्लाई के मुकाबले करीब 2000 …

Read More »

साबरमती की तरह ही अब चमकेगी गोमती

‘‘पहले दो-तीन साल में यह योजना शक्ल लेने लगेगी और उम्मीद है कि पांच साल में हम इसे विकसित कर लेंगे।‘‘ – उमा भारती, जल संसाधन मंत्री लखनऊ ,(एजेंसी ) 01 अक्टूबर । कुछ दिन पहले जब चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग भारत आए थे तो साबरमती नदी के तटों की खूबसूरती दुनिया ने देखी। अगले पांच साल में गोमती के तट भी साबरमती के तटों के जैसे सुंदर होंगे। गोमती सफाई अभियान के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने मंगलवार को लखनऊ में यह ऐलान किया। उनका कहना है कि लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट का विकास किया जाएगा। उमा का यह भी कहना है कि शुरुआती स्टडी से साफ है कि गोमती रिवर फ्रंट को विकसित करना ज्यादा आसान है। साबरमती के तट तो टेढ़े-मेढ़े थे। गोमती बहुत सीधी बहती है। साबरमती में तो पानी भी नहीं था। नालों का पानी ट्रीट करके ही उसमें पानी की कमी पूरी की गई। गोमती में इतना ज्यादा नहीं करना है। मैंने जर्मनी की राइन और इंग्लैंड की टेम्स देखी हैं। पहले मैं समझती …

Read More »

मुख्यमंत्री ने दिए बिजली दरें बढ़ने के संकेत

लखनऊ ,(एजेंसी) 30 सितम्बर । प्रदेश में बिजली दरें जल्द बढ़ सकती हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य विद्युत नियामक आयोग के भवन के शिलान्यास के मौके पर इस बात के संकेत दे दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दूसरे कई राज्यों के मुकाबले बिजली दर कम है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के मामले में जो राज्य काफी विकसित हैं, उन राज्यों में भी बिजली दर उत्तर प्रदेश के मुकाबले काफी ज्यादा है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद थे। राज्यपाल ने राज्य विद्युत नियामक आयोग के नए भवन का शिलान्यास किया जो कि 2016 में बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि प्रदेश में बिजली चोरी बहुत ज्यादा है। इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 32.27 प्रतिशत लाइन लॉस है, जबकि महाराष्ट्र में 16.27 प्रतिशत और केरल में 11.6 प्रतिशत का लाइन लॉस है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वाला आम आदमी नहीं, बल्कि बड़ा आदमी होता है। राज्यपाल ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की वकालत करते …

Read More »

गरीबों को चार धाम की यात्रा कराएगी यूपी सरकार

वाराणसी, (एजेंसी) 29 सितम्बर । राज्य सरकार अब गरीबों को चार धाम की यात्रा सरकारी खर्च पर करवाएगी। इस बाबत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सहमति दे दी है। सोमवार को यूपी के धर्मार्थ कार्य (राज्यमंत्री) विजय मिश्र ने वाराणसी दौरे के दौरान इस बात की पुष्टि की। उनके मुताबिक इस योजना को अभी तक न तो कोई नाम दिया गया है और न ही इसके लिए पात्रता तय की गई है। लेकिन, इस बात की कोशिश की जा रही है कि अगले महीने पहला जत्था चार धाम की यात्रा के लिए रवाना कर दिया जाए। इसके लिए प्रदेश के अन्य हिस्सों से लोगों को बसों के जरिए लखनऊ लाया जाएगा और वहां से स्पेशल ट्रेन के जरिए यात्रा पर भेजा जाएगा। हरिद्वार के लिए रवाना होने वाले पहले जत्थे में 1044 लोग शामिल होंगे। विश्वनाथ मंदिर का होगा विस्तार धमार्थ कार्य मंत्री ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के विस्तार के लिए सरकार ने पहले चरण में 84 लाख रुपए उपलब्ध कराए हैं। इस काम में पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी। तीसरा शिखर स्वर्ण मंडित विश्वनाथ मंदिर …

Read More »

अपने लक्ष्य से भटक रहा कौशल विकास मिशन

लखनऊ ,(एजेंसी) 29 सितम्बर । बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार करने के लायक बनाने की सरकार की कौशल विकास मिशन योजना राजधानी में ही अपने लक्ष्य से भटक गई है। योजना शुरू होने के नौ महीने बाद भी अभी तक लक्ष्य के दस फीसदी लोगों को भी प्रशिक्षित नहीं किया जा सका है। कौशल विकास में समस्या एक और आ रही है कि बीते नौ महीने में यहां तीन निदेशक बदले जा चुके हैं। केंद्र सरकार की स्किल डिवलपमेंट पॉलिसी 2009 के तहत पिछले साल प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत श्हर हुनरमंद को कामश् नाम से योजना शुरू की थी। योजना के तहत दिसंबर 2013 में कौशल विकास के लिए पंजीकरण कराए गए थे। इसमें प्रदेश भर से करीब 45 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया था। राजधानी में 35 ट्रेडों में 45,233 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। लेकिन उसके बाद से युवा प्रशिक्षण की राह ही देख रहे हैं लेकिन उनको कोई बुलावा नहीं आ रहा है। दस फीसदी लक्ष्य भी पूरा नहीं मिशन के तहत इस वर्ष राजधानी के 65 केंद्रों पर 13,614 …

Read More »

भाषा वही आगे बढ़ती है जो दूसरी भाषा का सम्मान करती हैः सीएम

लखनऊ, (एजेंसी) 28 सितम्बर । भाषाओं को आगे बढ़ाएंगे तभी समाज में एकता बढ़ेगी। वह भाषा हमेशा आगे बढ़ती है, जो दूसरी भाषाओं का सम्मान करती है। यह बातें सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उर्दू अकादमी के कार्यक्रम में कहीं। उर्दू अकादमी की ओर से 10वीं व 12वीं के टॉपर छात्र, छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सीएम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अधिकारियों ने आनन-फानन में लैपटाप की व्यवस्था कर बच्चों को बांटा। कार्यक्रम में उर्दू अकादमी के अध्यक्ष डा. नवाज देवबंदी, हिंदी संस्थान के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, उर्दू अकादमी की फाउंडर चेयरमैन बेगम हमीदा हबीबुल्ला, मंत्री राजेन्द्र चैधरी सहित उपस्थित थे। मरते दम तक नहीं छोड़ूंगा चांसलर का पद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंत्री आजम खां ने लव जेहाद पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा, ‘न तेरा है न मेरा है, यह हिन्दुस्तान सबका है‘ आखिर यह लव जेहाद की बात करने वालों के समझ में क्यों नहीं आती। किसी भी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर आजम ने कहा कि जब कुत्ता अपनी …

Read More »

सीएम अखिलेश ने किया लखनऊ मेट्रो का भूमिपूजन, काम शुरू

‘‘मेट्रो हमारे घोषणापत्र में नहीं था लेकिन जनता का हित हमारे लिए सबसे ऊपर है। किसने सोचा था कि सूबे के गरीब बच्चे भी लैपटॉप लेकर चलेंगे। पिछले ढाई साल में देश के किसी भी प्रदेश में डिवेलपमेंट से जुड़े इतने प्रॉजेक्ट्स नहीं आए, जितने यूपी में आए।‘‘ – अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री लखनऊ ,(एजेंसी) 27 सितम्बर । करीब छह साल के लम्बे इंतजार के बाद लखनऊ मेट्रो का काम शुरू हो गया। शुक्रवार को भूमि पूजन के बाद नैमिषारण्य से आए आचार्यों के मंत्रोच्चारण के बीच मुख्यमंत्री ने जमीन की खुदाई करने वाली रिग मशीन पर नारियल फोड़ा। इसके बाद उन्होंने बटन दबाया और मशीन ने देखते ही देखते महज तीन सेकंड में पिलर के लिए दो मीटर से ज्यादा गहरा गड्ढा खोद दिया। रविवार से यहां मिट्टी की टेस्टिंग शुरू होगी और अगले एक हफ्ते में काम दिखने लगेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मेट्रो का काम पूरी रफ्तार से चलेगा। हम इसे हर हाल में दिसंबर 2016 तक शुरू कर देंगे। डेढ़ साल में टीपी नगर से चारबाग तक मेट्रो चलने लगेगी। कार्यक्रम में नगर …

Read More »

सपने दिखाएंगे और झाड़ू फेर देंगेः आजम खां

लखनऊ, (एजेंसी) 27 सितम्बर । लखनऊ मेट्रो के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खां ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसे। स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र किए बिना उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग झाड़ू फेरने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि झाड़ू फेरने के बजाए समाज की गैर बराबरी दूर करने के उपाय किए जाने चाहिए। आजम ने कहा कि आप लोगों ने ऐसा जादूगर देखा होगा, जो सिर्फ सपने दिखाता है और लोगों की जेब से पैसा निकाल लेता है। लेकिन उसकी असलियत तब सामने आती है, जब शो खत्म हो जाता है और वह जनता से कटोरा लेकर पैसे मांगता है। आजम ने लव जिहाद पर भी करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि न तेरा है, न मेरा है, यह हिन्दुस्तान सबका है। यह बात लव जिहाद करने वालों के समझ में क्यों नहीं आती। किसी भी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर आजम ने कहा कि जब कुत्ता अपनी जगह छोड़ कर नहीं जाता, तो हम हिन्दुस्तान छोड़ कर कैसे चले जाएं।

Read More »

बिजली संकट पर मुख्यमंत्री ने की आपात बैठक

लखनऊ,(एजेंसी) 25 सितम्बर । उत्तर प्रदेश में जारी बिजली संकट के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। इस दौरान बिजली समस्या को लेकर तत्काल और दूरगामी, दो कार्ययोजनाएं बनाई गईं। बैठक में वरिष्ठ मंत्री शिवपाल यादव और पेंशन मंत्री राजेंद्र चैधरी, मुख्य सचिव आलजक रंजन समेत प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) राकेश बहादुर भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय अग्रवाल, बिजली निगम के प्रबंध निदेशक ए. पी. मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों के साथ बिजली समस्या पर गहन मंथन किया। बैठक के बाद मुख्य सचिव ने पत्रकारों को बताया कि 2016-17 तक सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर न्यूनतम 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 16 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इस समय प्रतिदिन बिजली का उत्पादन 10500 मेगावॉट हो रहा है जबकि 2016-17 तक अधिकतम मांग 23000 मेगावॉट तक की होगी। आलजक रंजन ने कहा कि केंद्र के साथ ही राज्य के बिजली घरों का उत्पादन घटने से बिजली की समस्या पैदा हो गई है। लेकिन …

Read More »

मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलने वालों को कुछ नहीं कहते मोदी: आजम

रामपुर , (एजेंसी) 22 सितम्बर । मुस्लिमों की तारीफ करने के लिए नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि पीएम ने मुस्लिमों को तो देशभक्त बताया है, लेकिन ल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ जहर उगलने वालों के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं कहा। आजम ने कहा कि मोदी मुस्लिमों को तो देशभक्त बताते हैं, लेकिन मुस्लिमों को अलकायदा का एजेंट और राष्ट्रदोही कहने वाली बटालियन को मोदी ने खुली छूट दे रखी है। आजम ने कहा कि मुस्लिमों ने महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, जवाहर लाल नेहरू और मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का अनुसरण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक टेलिविजन इंटरव्यू में कहा था कि भारतीय मुसलमान भारत के लिए जिएंगे और मरेंगे और वे आतंकवादी संगठन अल कायदा के इशारों पर नहीं चलेंगे।

Read More »