Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 314)

लखनऊ

एसपी मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक बनाकर रखना चाहती है: एमआईएम

लखनऊ,(एजेंसी) 14 मार्च । उत्तर प्रदेश में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश में जुटी सांसद असदउद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) ने उसे इलाहाबाद में जनसभा करने की अनुमति रद्द किए जाने के विरोध में आगामी 22 मार्च को लखनऊ में प्रदर्शन करने की घोषणा की है। एमआईएम के प्रदेश समन्वयक शौकत अली ने बताया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन के मुद्दे पर आगामी 15 मार्च को इलाहाबाद में एक जनसभा आयोजित करने वाली थी। प्रशासन ने चार मार्च को इसकी इजाजत भी दे दी थी लेकिन 11 मार्च को उसने बोर्ड तथा विश्वविद्यालय की परीक्षाओं तथा कुछ संगठनों की आपत्ति का हवाला देते हुए इस अनुमति को खारिज कर दिया। उन्होंने प्रशासन के इस कदम के लिये समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि एमआईएम की बढ़ती सक्रियता से डरी सपा मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक बनाकर रखना चाहती है। अली ने कहा कि प्रशासन के इस कदम के विरोध में एमआईएम कार्यकर्ता आगामी 22 मार्च को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में एक …

Read More »

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा

लखनऊ,(एजेंसी) 14 मार्च । उत्तर प्रदेश का लखनऊ रेलवे स्टेशन को शनिवार से वाई-फाई युक्त होने जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के प्रबंधक अनूप कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर यात्री 30 मिनट की अवधि तक निशुल्क वाई-फाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि इसके बाद वाई-फाई के इस्तेमाल पर उन्हें शुल्क चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि यह सुविधा प्लेटफार्म पर टिकट खरीदने के बाद ही लोगों को रेलवे स्टेशन के 50 मीटर के दायरे में उपलब्ध होगी। यह सेवा पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा शुरू की जा रही है। वाई-फाई की निर्धारित 30 मिनट की अवधि के बाद वाई-फाई इस्तेमाल की शुल्क दरों की घोषणा शाम में की जानी है। गौरतलब है कि लखनऊ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है। इस साल की शुरूआत में वाराणसी के रेलवे स्टेशन और गंगा नदी के घाटों पर भी वाई-फाई की सुविधाएं दी गई थी। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है।

Read More »

अमित शाह यूपी में सदस्यता अभियान की सुस्ती से खफा

लखनऊ,(एजेंसी) 14 मार्च । देश को सबसे अधिक सांसद देने वाले उत्तर प्रदेश में भाजपा के सदस्यता अभियान की सुस्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह काफी खफा हैं। प्रदेश भाजपा संगठन के पेंच कसने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिनी प्रवास पर रहेंगे। सदस्यता अभियान में बड़े नेताओं के उदासीन रवैये से खफा क्षेत्रवार बैठक करेंगे और 31 मार्च तक डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने का मंत्र देंगे। शुरूआत 20 मार्च को बुलंदशहर में तीन क्षेत्रों की बैठक से होगी। वहीं 22 मार्च को वाराणसी में प्रस्तावित राजभर सम्मेलन में शामिल होंगे और पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। शाह का प्रदेश संगठन को कसने का ध्यान यूं ही नहीं गया। दरअसल डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य कार्यकर्ता और नेताओं की सुस्ती के चलते पूरा होना आसान नहीं दिख रहा। सूत्रों के मुताबिक अभी एक करोड़ 26 लाख सदस्य बनने का आंकडा ही पूरा हो सका है लेकिन प्रतिदिन नए सदस्य बनने की र$फ्तार सिमट कर 20 से 30 हजार ही रह गयी है। विशेष मुहिम चलाने का कार्यक्रम कई बार जारी करने का कोई …

Read More »

मुख्यमंत्री के रिश्तेदार से एटा जेल में भूचाल

लखनऊ,(एजेंसी) 14 मार्च । लिए हैं। दोहरे हत्याकांड में बंद रिश्तेदार के रौब को लेकर बंदी रक्षक से लेकर जेल अधीक्षक तक नौकरी छोडऩे को तैयार हो गए हैं। डीएम और आइजी को पत्र भेजकर उन्होंने कह दिया है कि या सीएम के रिश्तेदार को दूसरी जेल भेजा जाए या फिर उनका तबादला कर दिया जाए। डीएम ने पूरे मामले को शासन भेज दिया है। एटा जेल में तीन मार्च को कैदियों और बंदी रक्षकों ने जमकर बवाल किया था और दो दिन से भूख हड़ताल चल रही है। इसी जेल में मुख्यमंत्री की ममेरी बहन के पति प्रधान सौरभ यादव दोहरे हत्याकांड में बंद हैं। उसको लेकर जेल अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। जेल अधीक्षक से लेकर बंदी रक्षकों द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि सौरभ यादव जेल में चल रहे बवाल की वजह है। वह बंदियों में असंतोष भड़का रहा है और जेल प्रशासन पर दबाव बनाता है। पत्र में कहा गया है कि ऐसे में जेल में काम करना मुश्किल है। जेल में कभी भूख हड़ताल तो कभी संघर्ष की स्थिति बन जाती …

Read More »

उत्तर प्रदेश में फिर हुई ऑनर किलिंग

लखनऊ,(एजेंसी) 14 मार्च । उत्तर प्रदेश में अपनी ऑन की खातिर प्रेम का गला घोटने में अब जरा भी देर नहीं की जा रही है। प्रदेश में ऑनर किलिंग के दो मामले सामने आए हैं। नोएडा में प्रेम प्रसंग में युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई जबकि हापुड़ में प्रेमी युगल को मौत के घाट उतार दिया गया। नोएडा में प्रेम प्रसंग में युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर यमुना किनारे गड्ढे में दबाया गया जबकि दो दिन बाद शव को नदी में बहा दिया। बख्तावरपुर गांव में रहने वाला युवक छह मार्च से लापता था। आठ दिन बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में बहन से प्रेम संबंध से नाराज होकर आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की है। मूलरूप से दुर्गापुर मुंगेर बिहार का ललन बख्तावरपुर गांव में किराए पर कमरा लेकर रहता था। वह मजदूरी करता था। छह मार्च से ललन लापता था। परिवार के लोगों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका। पुलिस ने …

Read More »

समाजवादी श्रवण यात्रा स्पेशल ट्रेन आज से

लखनऊ,(एजेंसी) 14 मार्च । राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तर्ज पर अखिलेश सरकार भी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। इस सुविधा का लाभ 60 या उससे अधिक उम्र के नागरिकों को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) के मध्यम से इस यात्रा का आयोजन कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस यात्रा को समाजवादी श्रवण यात्रा का नाम दिया है। निगम ट्रेन से यात्रियों को हरिद्वार व ऋषिकेश का भ्रमण कराएगा। आज यात्रा पर जाने वाले इन यात्रियों का लखनऊ स्टेशन पर शहनाई बजाकर स्वागत किया जाएगा। 1044 यात्रियों को पूरा सफर मुफ्त में कराया जाएगा। आज दिन में दो बजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रवींद्रालय से यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सफर के दौरान यात्रियों को सुबह, दोपहर व रात में इसी पैकेज में भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं निगम ने इन सभी के धर्मशाला में रुकने की भी व्यवस्था की है। ट्रेन में वहीं यात्री सफर कर सकेंगे जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। 18 कोच वाली इस ट्रेन में 1,044 यात्री …

Read More »

कांग्रेसियों ने मंडल में राजधानी समेत आधा दर्जन ट्रेनें रोकी

लखनऊ 12-03-2015,(एजेंसी) 13 मार्च । जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के युवा अध्यक्ष गौरव चोधरी के नेत्रत्व मे साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 25 शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड पर विशाल चक्का जाम । केंद्र सरकार के खिलाफ मंडल भर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। रामपुर में मिलक से विधायक संजय कपूर’ पूर्व सांसद नूरबानो समेत कई कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी। मुरादाबाद में कांग्र्रेसियों ने लोकोशेड पुल पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुरादाबाद यार्ड में कांग्रेसियों ने राजधानी’ अवध असम समेत पांच ट्रेनों को रोक दिया। इसके बाद कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इससे बड़ौदा हाउस तक हल्ला मच गया। आधा घंटे बाद रेल ट्रैक बाधित होने की खबर पहुंची आरपीएफ ने पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर 80 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ रेल रोकने की धाराओं में मुकदमा कायम किया है। बाद में लोकोशेड पुल पर दिल्ली हाईवे पर जाम लगाया गया। अमरोहा में भी कांग्र्रेसियों ने दिल्ली नेशनल हाईवे और रेल मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया। अमरोहा में गजरौला-नजीबाबाद पैसेंजर भी काफी देर तक रुकी रही। संभल जिले में संभल …

Read More »

रतनपुरा में पिटा था इलाहाबाद कांड का दोषी दरोगा शैलेंद्र

इलाहाबाद/ हलधरपुर ,(एजेंसी) 13 मार्च । इलाहाबाद के कचहरी प्रांगण में एक वकील की हत्या को कर वकीलों के चंगुल से आरोपी दरोगा शैलेंद्र सिंह पालीवाल भले ही भाग निकला हो, लेकिन दुर्गा पूजा के जुलूस विसर्जन में समिति के सदस्यों से अभद्रता करने पर इसी दरोगा की रतनपुरा के ग्रामीणों ने खूब धुनाई की थी। दरोगा शैलेंद्र सिंह सन् 2010 में रतनपुरा पुलिस चौकी का प्रभारी था। ग्रामीणों की पिटाई से क्षुब्ध आरोपी दरोगा शैलेंद्र सिंह पालीवाल ने दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच में दारोगा की गलती सामने आई थी। दारोगा की गलती साबित होते ही विभागीय अधिकारियों ने उसका स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया। इलाहाबाद जिला न्यायालय में अधिवक्ता नबी अहमद की हत्या के मामले में आरोपित दरोगा शैलेंद्र सिंह पालीवाल का नाम सामने आने पर लोगों के सामने उसके पिटाई की यादें एक बार फिर ताजा हो गईं हैं। क्षेत्रीय लोगों ने डीजीपी से ऐसे दारोगा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।

Read More »

इलाहाबाद गोलीकांड में दोषी पर कार्रवाई होगी : आजम

लखनऊ,(एजेंसी) 12 मार्च । वकील नबी अहमद की कल इलाहाबाद में गोली लगने से मौत के बाद विधानसभा में आज सरकार ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही मृत वकील के परिवार के लोगों को मुआवजा भी बढ़ाने का आश्वासन दिया। संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने इस घटना की निंदा भी की। संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने कहा कि वकील नबी अहमद की गोली लगने से मौत के प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई जरूर करेगी। आजम खां ने कहा यह घटना बेहद अफसोसजनक है। उन्होंने कहा कि मृत वकील के परिवार के लोगों को मिलने वाला मुआवजा भी सरकार बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी विधानसभा में पहुंचे हैं। अखिलेश यादव बजट चर्चा का जवाब देंगे।

Read More »

सीएम ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए

लखनऊ, (एजेंसी) 11 मार्च । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इलाहाबाद की घटना में एक अधिवक्ता की मृत्यु पर गहरा दु:ख जताते हुए वहां के डीएम और एसएसपी को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृत अधिवक्ता के परिजनों को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते हुए उनके प्रति हार्दिक सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की है। इस बीच’ प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा ने इलाहाबाद में हुई घटना को देखते हुए प्रदेश के सभी जनपदों में कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस प्रशासन को इलाहाबाद की घटना की निष्पक्ष विवेचना करने तथा दोषियों के विरुद्ध तत्परता से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पांडा ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने तथा हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने वाले एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखते हुए शांति व्यवस्था के माहौल को …

Read More »