लखनऊ,(एजेंसी)11 जून। गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर-माल्हनपार मुख्य सड़क के बगल में बरियार गांव निवासी राजबली की झोपड़ी में गुरुवार रात अचानक आग लग गई। गुरुवार सुबह झोपड़ी के साथ जली हुई एक लाश भी मिली है। लाश महिला की है या पुरुष की, पुलिस यह पता करने में लगी है। किसी की हत्या कर झोपड़ी में जलाने की आशंका है। ग्रामीणों के अनुसार रात दो बजे तक आग नही लगी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझा शव के बचे हुए अवशेष को एकत्रित कर परीक्षण के लिए भेजा है। हालांकि महिला चंद्रजोत जिन्दा है।