लखनऊ,(एजेंसी)14 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पैरा जंपिंग शुक्रवार को मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में सुबह 6:30 बजे होनी थी, मगर मौसम खराब होने और बरसात होने की वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। धौनी को छलांग लगाते देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। आगरा एयरफोर्स स्टेशन से एएन-32 विमान से धौनी दस पैराजंपर के साथ उड़ान भरना था। यहां पर धौनी को 1250 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाना था। धौनी की पहली छलांग को देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में युवा मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में पहुंच चुके थे। इसके पहले कल पीटीएस में कैप्टन कूल को पैराशूट से जंप का प्रशिक्षण दिया गया। यह दूसरा मौका था, जब धौनी एक खास ऊंचाई से नीचे कूदे और फिर यह चेक किया गया कि नीचे उतरने के दौरान उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके लिए प्रशिक्षकों ने कई घंटे तक धौनी से बातचीत की और फिर अगले चक्र के लिए तैयार किया। इसका रिहर्सल भी कराया गया। सुरक्षा घेरे के बीच धौनी …
Read More »मानसून आने में अभी देर, मौसम राहत देने वाला
लखनऊ,(एजेंसी)13 जून। कल से बदला मौसम आज सुबह से राहत देने वाला नजर आया। हालांकि यह बारिश मानसून की नहीं है। बावजूद इसके पिछले कई दिनों से चढ़ रहे पारे पर लगाम लग गई। फिलहाल मानसून आने में अभी वक्त लगेगा। मौसम का बदला रुख शनिवार सुबह लोगों को राहत महसूस कराने वाला है। सूरज की तपिश थमने व दक्षिणी-पूर्वी हवा की मौजूदगी ने शहरों का तापमान कुछ कम कर दिया। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बूंदाबादी जारी रहेगी। प्रदेश में शनिवार को बदरी और बूंदाबांदी का मौसम है। इस परिर्वतन को निदेशक जेपी गुप्ता मानसून आने की बात से इंकार कर रहे हैं। उनकी नजर में यह स्वाभाविक परिर्वतन है। मानसून आने में अभी करीब सप्ताह भर का समय लगेगा। आंधी में गिरे बिजली के खंबे अलीगढ़ केक्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीवनगढ़ मोहल्ले की गली नं ३ में सीमेंट का पोल गिरा। लोगों का कहना है कि जर्जर हो चुके खम्बे को हटाने के लिए अनेक बार विद्युत अधिकारियों से कहा लेकिन उस पर किसी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली। बीती रात रात …
Read More »इंतजार खत्म! कल केरल पहुंच जाएगा मानसून
तिरुवनंतपुरम,(एजेंसी)04 जून।। देशभर में बेसब्री से हो रहे मानसून के इंतजार के बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अच्छी खबर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून अगले 48 घंटे यानी कल केरल तट पहुंच जाएगा। इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि केरल में 30 मई से बारिश शुरू हो जाएगी। आईएमडी के डायरेक्टर के. संतोष के मुताबिक, परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। 14 मौसम केंद्रों से मिले डेटा के आधार पर कहा जाता है कि अब महज चंद घंटों की बात है। हालांकि कुछ विशेषज्ञ मानसून के और विलंब से आने की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि अलनिनो प्रभाव के चलते आठ जून से पहले बारिश की संभावना नहीं है। इससे पहले विज्ञान तथा तकनीकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खुलासा किया था कि इस साल देश में 88 फीसदी बारिश होगी। यानी मानसून सामान्य से कम रहेगा। इससे पहले मौसम विभाग ने 93 फीसदी बारिश का अनुमान लगाया था। देश में 90 फीसदी से कम बारिश को सूखे की आहट माना जाता है। यानी इस बार यह संकट मंडरा रहा है।
Read More »उत्तर प्रदेश में फिर बिगड़ा मौसम, आंधी के साथ पानी बरसा
लखनऊ,(एजेंसी)12 मई। उत्तर प्रदेश में कल देर रात से मौसम फिर बिगड़ गया है। पश्चिमी से पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी के कारण कई जगह पर पेड़ के साथ घर तथा बिजली पोल भी गिरे हैं। इसमें आधा दर्जन से अधिक मौत की भी खबर है। गोरखपुर तथा बस्ती मंडल के जिले कल देर रात तेज आंधी-पानी के कारण काफी प्रभावित रहे। जिलों में जहां कई पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए वहीं मकान भी ढह गए। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। महराजगंज जिले में नारायणपुर गांव निवासी गणेश की पत्नी 55 वर्षीय दुलारी देवी झोपड़ी में सो रही थीं। तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण बगल में स्थित अमरूद का पेड़ झोपड़ी पर गिर गया, जिससे ईंट की दीवार के नीचे दब कर दुलारी देवी की मौत हो गई। इसी तरह संतकबीर नगर जनपद में साथा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम रमवापुर मे भोर मे आई आंधी-पानी के दौरान बाग मे आम बीनने गए 18 वर्षीय रामदीन के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वह अपनी दो बहनो के साथ …
Read More »