लखनऊ,(एजेंसी)14 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पैरा जंपिंग शुक्रवार को मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में सुबह 6:30 बजे होनी थी, मगर मौसम खराब होने और बरसात होने की वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। धौनी को छलांग लगाते देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।
आगरा एयरफोर्स स्टेशन से एएन-32 विमान से धौनी दस पैराजंपर के साथ उड़ान भरना था। यहां पर धौनी को 1250 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाना था। धौनी की पहली छलांग को देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में युवा मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में पहुंच चुके थे।
इसके पहले कल पीटीएस में कैप्टन कूल को पैराशूट से जंप का प्रशिक्षण दिया गया। यह दूसरा मौका था, जब धौनी एक खास ऊंचाई से नीचे कूदे और फिर यह चेक किया गया कि नीचे उतरने के दौरान उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके लिए प्रशिक्षकों ने कई घंटे तक धौनी से बातचीत की और फिर अगले चक्र के लिए तैयार किया। इसका रिहर्सल भी कराया गया। सुरक्षा घेरे के बीच धौनी मलपुरा ड्रॉपिंग जोन पहुंचे। ड्रॉपिंग जोन दिखाकर धौनी का डर खत्म करने का प्रयास किया गया।
एअरफोर्स के विशेषज्ञों की माने तो विमान से छलांग लगाने के बाद धौनी का पैराशूट तीन सेकेंड में खुल जाएगा। धौनी एक मिनट हवा में रहेंगे और फिर मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में उतरेंगे। कैप्टन कूल की पहली छलांग के गवाह उनकी पत्नी साक्षी व कई रिश्तेदार भी बन सकते हैं।