Friday , 4 October 2024
Home >> In The News >> इंतजार खत्म! कल केरल पहुंच जाएगा मानसून

इंतजार खत्म! कल केरल पहुंच जाएगा मानसून


तिरुवनंतपुरम,(एजेंसी)04 जून।। देशभर में बेसब्री से हो रहे मानसून के इंतजार के बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अच्छी खबर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून अगले 48 घंटे यानी कल केरल तट पहुंच जाएगा।

04_06_2015-imd

इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि केरल में 30 मई से बारिश शुरू हो जाएगी। आईएमडी के डायरेक्टर के. संतोष के मुताबिक, परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। 14 मौसम केंद्रों से मिले डेटा के आधार पर कहा जाता है कि अब महज चंद घंटों की बात है।
हालांकि कुछ विशेषज्ञ मानसून के और विलंब से आने की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि अलनिनो प्रभाव के चलते आठ जून से पहले बारिश की संभावना नहीं है।

इससे पहले विज्ञान तथा तकनीकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खुलासा किया था कि इस साल देश में 88 फीसदी बारिश होगी। यानी मानसून सामान्य से कम रहेगा।

इससे पहले मौसम विभाग ने 93 फीसदी बारिश का अनुमान लगाया था। देश में 90 फीसदी से कम बारिश को सूखे की आहट माना जाता है। यानी इस बार यह संकट मंडरा रहा है।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *