लखनऊ,(एजेंसी)13 जून। कल से बदला मौसम आज सुबह से राहत देने वाला नजर आया। हालांकि यह बारिश मानसून की नहीं है। बावजूद इसके पिछले कई दिनों से चढ़ रहे पारे पर लगाम लग गई। फिलहाल मानसून आने में अभी वक्त लगेगा। मौसम का बदला रुख शनिवार सुबह लोगों को राहत महसूस कराने वाला है। सूरज की तपिश थमने व दक्षिणी-पूर्वी हवा की मौजूदगी ने शहरों का तापमान कुछ कम कर दिया। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बूंदाबादी जारी रहेगी। प्रदेश में शनिवार को बदरी और बूंदाबांदी का मौसम है। इस परिर्वतन को निदेशक जेपी गुप्ता मानसून आने की बात से इंकार कर रहे हैं। उनकी नजर में यह स्वाभाविक परिर्वतन है। मानसून आने में अभी करीब सप्ताह भर का समय लगेगा।
आंधी में गिरे बिजली के खंबे
अलीगढ़ केक्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीवनगढ़ मोहल्ले की गली नं ३ में सीमेंट का पोल गिरा। लोगों का कहना है कि जर्जर हो चुके खम्बे को हटाने के लिए अनेक बार विद्युत अधिकारियों से कहा लेकिन उस पर किसी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली। बीती रात रात आई ज़ोरदार आंधी बारिश में गिरे खम्बे से किसी हताहत की सूचना नहीं है।