नई दिल्ली,(एजेंसी)22 अगस्त। पाकिस्तान की ओर से लगातार चल रही टालमटोल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता खटाई में पड़ती दिखाई दे रही है। इससे पहले पाकिस्तान ने हठधर्मिता दिखाते हुए एनएसए सरताज अजीज को अलगाववादियों से न मिलने की भारत द्वारा दी गई सलाह को दरकिनार करते हुए पाक ने कहा है कि वो हुर्रियत नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस बीच, सरताज अजीज इस्लामाबाद में भारतीय समयानुसार आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्रेस ब्रीफिंग करेंगे।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक उफा एजेंडे से पाकिस्तान पीछे हट गया है। भारत का कहना है कि तीसरे पक्ष की मध्यस्थता किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय व शांतिपूर्ण बातचीत के लिए प्रतिबद्ध हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि शर्तों के साथ वार्ता के लिए आगे नहीं बढ़ा जा सकता।
पाक का अड़ियल रवैया
इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर एक दस्तावेज में कहा गया है कि पाकिस्तान हमेशा हुर्रियत के लोगों से मिलता रहा है और आगे भी यह जारी रहेगा क्योंकि हुर्रियत नेता कश्मीर के सच्चे प्रतिनिधि हैं।
इस बीच खबर है कि भारत ने पाक एनएसए से मिलने का दावा करने वाले अलगाववादी नेता गिलानी और शब्बीर शाह पर घर से निकलने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही दिल्ली आने पर अड़े अलगाववादियों को हिरासत में लिया जा सकता है। सरकार के सूत्रों की मानें तो अन्य अलगाववादी नेताओं को उनके घर पर ही नजरबंद किया जा सकता है।
खबरों के अनुसार, भारत की पाकिस्तान को अलगाववादियों से ना मिलने की नसीहत को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि उसके एनएसए सरताज अजीज हुर्रियत नेताओं से मुलाकात करेंगे। खबरों के अनुसार पाकिस्तान ने कहा है कि वो भारत से डिक्टेशन नहीं लेगा।
ये भी पढ़ेंः NSA वार्ता पर पाक को मंजूर नहीं भारत की शर्त
पाकिस्तान से सरकारी सूत्रों ने मीडिया को बताया है कि भारत-पाक के बीच होने वाली वार्ता नियम और शर्तों पर नहीं हो सकती। खबर में आगे बताया गया है कि हुर्रियत नेताओं से उनकी बातचीत जारी है। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि वो भारत के सामने आतंकवाद के अलावा कश्मीर जैसे अहम मुद्दे एनएसए मीटिंग में उठाएगा।
पाकिस्तान के बयान के बाद खबर आ रही है कि अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाएज और शब्बीर शाह पर घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। खबर है कि अलगाववादी नेताओं के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। इससे पहले कहा जा रहा था कि अगर हुर्रियत नेता सरताज अजीज से मिलने जाते हैं तो उन्हें प्रतिबंधक गिरफ्तारी का सामना करना पड़ेगा।