लखनऊ,(एजेंसी)09 जून। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने योग को किसी भी धर्म या संप्रदाय से न जोडऩे की अपील की है। राजनाथ सिंह आज अपने तीन दिन के दौरे पर लखनऊ में है। इस अवसर पर उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ को आज तीन सौ करोड़ रुपये की सौगात दी।
लखनऊ के इंदिरा नगर में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज में अपनी सांसद निधि के कार्यों के शिलान्यास के अवसर पर उन्होंने कहा कि योग को किसी पर भी थोपा नहीं गया है। इस विधा को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। योग को किसी भी धर्म या संप्रदाय से नहीं जोडऩा चाहिए। सरकार का प्रयास अपने देश के प्रचीन काल की इस विधा को फिर से पुराने स्वरूप में लाने का है। योग को तो विश्व ने अपनाया है। अपने देश की इस विधा का पुराना स्वरूप लाने को हम प्रयासरत है।
राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि लखनऊ में नई रिंग रोड की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में सौ किलोमीटर की नई रिंग रोड बनाई जाएगी। रिंग रोड का काम जल्द शुरु हो जाएगा। इसकी केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। इस रोड की लागत तीन हजार सौ करोड़ होगी, जो तीस महीने में पूरी हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो भी सहयोग मांगा यूपी सरकार ने दिया है। राजनाथ ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से लखनऊ का विकास करुंगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ में कुकरैल पर बन रहे नये पुल को सेना की मंजूरी मिल गई है। इसका काम भी जल्द शुरू हो जाएगा। इससे विकास नगर तथा गोमती नगर की दूरी काफी कम हो जाएगी और शहर को यातायात के दबाव से काफी राहत भी मिलगी। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकर के कामों की भी तारीफ की।