रायपुर,(एजेंसी)30 मई। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बस्तर पहुंचने से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों को 10-10 किलो के 2 आईईडी बरामद हुए हैं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
दरअसल सुकमा-कोंटा रोड पर मिस्मा के पास एनएच 30 पर सीआरपीएफ ने शनिवार सुबह दो आईईडी बरामद की है। दोनों का वजन करीब 10-10 किलो था, जिसे सीआरपीएफ ने वहीं डिफ्यूज कर दिया। आईईडी मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पूरा इलाका खाली करवा लिया गया और फिर सड़क पर लगे बमों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालकर डिफ्यूज किया गया। आईईडी मिलने की वजह से एनएच 30 पर कुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया।
बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर पूरे देश में कई रैलियों का आयोजन किया गया है। इसी के मद्देनजर राजनाथ सिंह आज रायपुर पहुंचने वाले हैं। वे कल बस्तर भी जाएंगे।