Friday , 22 November 2024
Home >> राज्य >> मुस्लिम होने की वजह से याकूब मेमन को दी जा रही फांसीः ओवैसी

मुस्लिम होने की वजह से याकूब मेमन को दी जा रही फांसीः ओवैसी


हैदराबाद,(एजेंसी)24 जुलाई। मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के फांसी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। एमआइएम के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने याकूब की फांसी पर कड़ी आपत्ति जताई है। ओवैसी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह धर्म को आधार बनाकर फांसी दे रही है। गौरतलब है कि 30 जुलाई को मेमन को फांसी दी जानी है।

24_07_2015-24aowaisi

इस बारे में ओवैसी ने कल कहा कि सरकार मजहब को आधार बनाकर फांसी की सजा तय रही है। याकूब मेमन को फांसी क्यों दी जा रही है। अगर सूली पर चढ़ाना ही है तो राजीव गांधी के हत्यारों को भी चढ़ाया जाए। इस तरह मजहब को आधार नहीं बनाया जाए।’ गौरतलब है कि मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी लगना अब तय हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने याकूब की क्यूरेटिव याचिका को मंगलवार को खारिज कर दी है ।

1993 मुंबई धमाके में 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 लोग घायल हो गए थे। इन धमकों के पीछे अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का हाथ था। याकूब मेमन ‘डी’ कंपनी का सिपहसालार है और यही मुंबई धमाकों का सबसे बड़ा प्लांटर भी है। सुप्रीम कोर्ट ने 1993 मुंबई बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन की याचिका को खारिज करते हुए उसकी फांसी की सजा को बरकरार रखा है ।


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *