Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> दावे और खंडन के बीच गहराया सवाल- क्या दाऊद 1994 में करना चाहता था सरेंडर?

दावे और खंडन के बीच गहराया सवाल- क्या दाऊद 1994 में करना चाहता था सरेंडर?


dawood_650_050215114128

नई दिल्ली,(एजेंसी)02 मई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर CBI के पूर्व DIG नीरज कुमार के दावे को खारिज करते हुए तत्कालीन सीबीआई निदेशक विजय रामा राव ने कहा कि दाऊद ने सरेंडर की कोई पेशकश नहीं की थी। उन्होंने कहा कि दाऊद के सरेंडर के ऑफर को इनकार करने की बात सोची भी नहीं जा सकती।

अपनी किताब बेचने के लिए नीरज कुमार ने खड़ी की कॉन्ट्रोवर्सी: राव

राव ने कहा, दाऊद इब्राहिम ने सरेंडर की कोई पेशकश नहीं की थी। ऐसे किसी भी प्रस्ताव की जानकारी नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा ऑफर आता तो उसे ठुकराने की गुंजाइश ही नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘नीरज किसी से बात कर रहे हैं इसकी जानकारी थी मुझे, लेकिन दाऊद ने समर्पण का ऑफर दिया था यह बात मुझे नहीं बताई गई थी।’एक्सक्लूसिव बातचीत में राव ने कहा, ‘नीरज कुमार ने अपनी किताब बेचने के लिए ये सारा विवाद खड़ा किया है।’

मैंने तीन बार डॉन से बात की, वो सरेंडर करना चाहता था: नीरज कुमार
इससे पहले नीरज कुमार ने दावा किया है कि उन्होंने जून 1994 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से फोन पर तीन बार बात की थी। इस बातचीत में दाऊद ने सरेंडर की पेशकश भी की थी। गौरतलब है कि उस वक्त कुमार 1993 मुंबई ब्लास्ट की तहकीकात कर रही सीबीआई की टीम को लीड कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात ऑर्थर रोड जेल में बंद दाऊद के खासमखास मनीष लाला से हुई। नीरज कुमार के मुताबिक लाला ने ही उनकी दाऊस से बातचीत करवाई थी।

‘जून 1994 में मैंने दाऊद से तीन बार बात की। वो सरेंडर करना चाहता था,लेकिन उसे डर था कि भारत आते ही उसके दुश्मन उसकी हत्या कर देंगे।’ कुमार ने कहा, ‘मैंने दाऊद को आश्वासन दिया कि उसकी सुरक्षा सीबीआई की जिम्मेदारी होगी।’

नीरज कुमार ने कहा कि उन्होंने डॉन के सरेंडर के ऑफर की जानकारी एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी को दी थी, लेकिन उन्हें बातचीत बंद करने को कहा गया था।

‘कुछ’ मंत्रियों ने रोका होगा दाऊद का प्रत्यर्पण: पीके जैन
महाराष्ट्र के पूर्व गृह सचिव पीके जैन ने नीरज कुमार के दावों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘नीरज कुमार झूठ नहीं बोल रहे हैं। दाऊद के कई मंत्रियों, नेताओं, नौकरशाहों और पुलिस अफसरों से ताल्लुकात थे।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ मंत्रियों ने ही दाऊद के प्रत्यर्पण को रोका होगा ताकि पूछताछ के दौरान उनसे जुड़े कुछ रहस्यों का खुलासा ना हो सके।’ जैन ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कई बार दाऊद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हर बार नाकाम रही।

राम जेठमलानी ने भी किया था सरेंडर के बारे में दावा देश मशहूर वकील और पूर्व बीजेपी नेता राम जेठमलानी भी यह दावा कर चुके हैं कि दाऊद इब्राहिम सशर्त आत्मसमर्पण करना चाहता था। जेठमलानी की मानें, तो ‘दाऊद सरेंडर के लिए तैयार था, लेकिन उसकी शर्त थी कि पूछताछ के दौरान पुलिस उसे टॉर्चर नहीं करेगी और उसे नजरबंद रखा जाएगा। पर तत्कालीन पीवी नरसिम्हा राव सरकार को ये मंजूर नहीं था।’

नीरज कुमार की किताब में होगा ‘डायलॉग विथ डॉन’ का चैप्टर
नीरज कुमार इंडियन पुलिस सर्विस में अपने 37 साल के अनुभव पर एक किताब लिख रहे हैं। किताब में वो अपने टॉप 10 इंवेस्टीगेशन के बारे में लिख रहे हैं। इन्हीं में से एक चैप्टर दाऊद इब्राहिम पर होगा जिसका नाम ‘डायलॉग विथ डॉन’ है, हालांकि किताब का नाम अभी तक नहीं बताया गया है। किताब इसी साल रिलीज होगी।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *