Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> बदायूं कांड में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की

बदायूं कांड में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की


लखनऊ/नई दिल्ली,(एजेंसी)12 दिसंबर । केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बदायूं कांड में गुरुवार को क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में घटना के मर्डर और रेप को खारिज करते हुए कहा है कि यह मामला आत्महत्या का है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को तय की है इस दिन पीड़ित पक्ष की आपत्ति की सुनवाई होगी।

सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट स्पेशल जज अनिल कुमार खरे के समक्ष पेश की। एजेंसी ने दलील दी है कि इस घटना में मर्डर और रेप के बारे में कोई भी फोरेंसिक और परिस्थितिजन्य साक्ष्य नहीं है। जैसा कि दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि इस साल मई महीने में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटकते हुए पाए गए थे।
एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दोनों लड़कियों ने आत्महत्या की थी। उन्हें डर था कि एक स्थानीय लड़के से छोटी लड़की के अफेयर का पता गांव वालों को चल जाएगा।

एजेंसी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट में दोनों लड़कियों के पिता की भूमिका पर सवाल उठाया है। इसके अलावा उनके चाचा और मुख्य गवाह नजरू पर भी एजेंसी ने सवाल उठाया है।

सूत्रों के मुताबिक एजेंसी अब आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट के निर्देश का इंतजार करेगी।


Check Also

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक साथ 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, TMC नेताओं से लिंक का शक

पूरे देश में रिकॉर्ड टीकाकरण के बीच फर्जी वैक्सीन का मामला भी प्रकाश में आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *