नई दिल्ली,(एजेंसी)12 दिसंबर । कोयला घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार बसु और छह अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है।
चार्जशीट सीबीआई के विशेष जज भरत पाराशर की अदालत में दायर किया गया, जिन्होंने जांच अधिकारी के यह कहे जाने के बाद इस पर विचार के लिए 22 दिसंबर की तारीख निर्धारित की कि वह कुछ दिन में मामले में जरूरी दस्तावेज दाखिल कर देंगे।
कोड़ा और पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता के अलावा दो लोक सेवकों बसंत कुमार भट्टाचार्य और बिपिन बिहारी सिंह के खिलाफ भी चार्जशीट फाइल की गई है।
आरोपी कंपनी विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड के निदेशक वैभव तुलसियान और एक निजी व्यक्ति विजय जोशी के नाम भी सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट में आरोपी के रूप में लिए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी, 420 और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।