नई दिल्ली,(एजेंसी)10 अगस्त। भूमि अधिग्रहण के साथ किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर स्वराज अभियान के संयोजक योगेंद्र यादव ने आंदोलन छेड़ दिया है। इस कड़ी में आज जय किसान आंदोलन के तहत जंतर मंतर पर जबरदस्त प्रदर्शन होगा।
जंतर-मंतर पहुंचे किसानों पर लाठीचार्ज, योगेंद्र यादव के पीए समेत 6 घायल
उम्मीद जताई जा रही है कि आज सुबह 11 बजे शुरू होने जा रहे इस आंदोलन में देश भर के किसान बड़ी संख्या में शरीक होंगे। योगेंद्र यादव के नेतृत्व में होने वाले प्रदर्शन में देशभर के किसान अपने खेतों की मिट्टी कलश में लेकर पहुंचेंगे।
मिट्टी कलश लेकर आने का मकसद केंद्र सरकार को यह संदेश देना है कि सरकार ने मांग नहीं मानी तो किसान उसे मिट्टी में मिला देंगे। जय किसान आंदोलन के जरिए उनकी भूमिहीन परिवारों को दो एकड़ जमीन मिलने की मांग है।
गौरतलब है कि जय किसान यात्रा के काफिले को कापसहेड़ा बॉर्डर (गुडग़ांव) पर रोकने के बाद रविवार को पैदल ही जंतर-मंतर पर पहुंचे किसानों और नेताओं पर रात में दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।
इस दौरान स्वराज अभियान के नेता व यात्रा के अगुआ योगेंद्र यादव के पीए मनीष सहित छह लोगों को गंभीर चोटें आईं थीं। स्वराज अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को जंतर-मंतर पर किसानों का प्रदर्शन होगा।