नई दिल्ली,(एजेंसी)28 अगस्त। वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिकों के प्रदर्शन का शुक्रवार को 75वां दिन है। इस बीच, धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों ने 1965 युद्ध के स्वर्ण जयंती समारोह का बरिष्कार कर दिया है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि हम इस समारोह में शामिल नहीं होंगे। वहीं, वन रैंक वन पेंशन के मामले पर सरकार की पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत जारी है, जिसकी मध्यस्थता थल सेना प्रमुख कर रहे हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे दो और पूर्व सैनिकों की तबियत बिगड़ जाने पर उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब तक चार पूर्व सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मगर अस्पताल में भी इन लोगों की भूख हड़ताल जारी है। जंतर-मंतर पर आधा दर्जन पूर्व सैनिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
Read More »वन रैंक वन पेंशन के लिए सैनिकों ने शुरू की भूख हड़ताल
नई दिल्ली,(एजेंसी)17 अगस्त। लंबे समय से वन रैंक वन पेंशन के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार कर्नव पुष्पेंद्र सिंह और हवलदार मजोर सिंह ने भूख हड़ताल शुरू की है। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के भाषण के बाद नाराज हुए पूर्व सैन्य कर्मियों ने आंदोलन तेज करने की जानकारी देते हुए 24 अगस्त से भूख हड़ताल शुरू करने की धमकी दी थी। हालांकि, 24 अगस्त की बजाय यह भूख हड़ताल सोमवार से ही शुरू कर दी गई है। इस दौरान पूर्व सैन्यकर्मियों ने अपने हाथों में काली पट्टी भी बांध रखी थी। गौरतलब है कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे सैनिक वन रैंक वन पेंशन लागू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए अपने भाषण में कहा था कि फिलहाल इस पर एक राय नहीं बन पाई है।
Read More »दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से पूर्व सैनिकों को जबरन हटाया, केजरीवाल नाराज
नई दिल्ली,(एजेंसी)14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर जंतर-मंतर को खाली कराने के दौरान पुलिस कर्मियों को पूर्व सैनिकों को विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि, वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर लंबे समय से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों को वहां से हटाने में पुलिस कामयाबी रही। इसे लेकर पुलिस और पूर्व सैनिकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। वन रैंक वन पेंशन का प्रदर्शन जारी दिल्ली पुलिस जंतर मंतर पर प्रदर्शन पर कर रहे और संगठनों व लोगों को हटा रही है। इसके पीछे स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को पुख्ता करने की कवायद बताया जा रहा है। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। दिल्ली में 6,000 से ज़्यादा जवानों को तैनात किया गया है, जो चप्प-चप्पे पर नज़र रखे हुए हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस की इस हरकत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है। इस पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को जबरन जंतर मंतर से बाहर फेंक दिया जा रहा है। यह …
Read More »‘जय किसान’ आंदोलन में जुटेंगे देशभर के हजारों किसान, केंद्र के खिलाफ होगा हल्ला बोल
नई दिल्ली,(एजेंसी)10 अगस्त। भूमि अधिग्रहण के साथ किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर स्वराज अभियान के संयोजक योगेंद्र यादव ने आंदोलन छेड़ दिया है। इस कड़ी में आज जय किसान आंदोलन के तहत जंतर मंतर पर जबरदस्त प्रदर्शन होगा। जंतर-मंतर पहुंचे किसानों पर लाठीचार्ज, योगेंद्र यादव के पीए समेत 6 घायल उम्मीद जताई जा रही है कि आज सुबह 11 बजे शुरू होने जा रहे इस आंदोलन में देश भर के किसान बड़ी संख्या में शरीक होंगे। योगेंद्र यादव के नेतृत्व में होने वाले प्रदर्शन में देशभर के किसान अपने खेतों की मिट्टी कलश में लेकर पहुंचेंगे। मिट्टी कलश लेकर आने का मकसद केंद्र सरकार को यह संदेश देना है कि सरकार ने मांग नहीं मानी तो किसान उसे मिट्टी में मिला देंगे। जय किसान आंदोलन के जरिए उनकी भूमिहीन परिवारों को दो एकड़ जमीन मिलने की मांग है। गौरतलब है कि जय किसान यात्रा के काफिले को कापसहेड़ा बॉर्डर (गुडग़ांव) पर रोकने के बाद रविवार को पैदल ही जंतर-मंतर पर पहुंचे किसानों और नेताओं पर रात में दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस दौरान स्वराज अभियान के …
Read More »यूथ कांग्रेस FTII छात्रों के साथ दिल्ली में आज करेगी प्रदर्शन
मुंबई,(एजेंसी)03 अगस्त। फिल्म एंड टेलीवीजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के स्टूडेंट्स नए चेयरपर्सन गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर लंबे वक्त से विरोध कर रहे हैं। 31 जुलाई को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पुणे में प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से मुलाकात कर कहा था कि वो उनके साथ हैं। अब इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई भी स्टूडेंट्स के साथ उतर आई है। आज दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें एनएसयूआई भी उनका साथ देगी। एनएसयूआई के प्रेजिडेंट रोजी एम जॉन ने कहा, ‘हम एफटीआईआई के स्टूडेंट्स का सपोर्ट करेंगे जो जंतर मंतर पर विरोध में मार्च निकालेंगे।’ हालांकि अभी ये नहीं कहा जा सकता कि राहुल गांधी इस मार्च में हिस्सा लेंगे या नहीं। इस बारे में पूछे जाने पर राहुल ने एएनआई के रिपोर्टर से कहा, ‘अभी देखते हैं भईया।’ कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी विरोध कर रहे स्टूडेंट्स का सपोर्ट करने के लिए अपनी कोशिशें तेज कर रही हैं। स्टूडेंट्स का मानना है कि गजेंद्र चौहान बीजेपी के सदस्य हैं इसलिए उनकी नियुक्ति की गई है। …
Read More »हिन्दी प्रेमियों को पीएमओ से मिला अंग्रेजी में जवाब
नई दिल्ली,(एजेंसी)10 मई। शुक्रवार को जंतर मंतर पर भारतीय भाषा आंदोलन के धरना स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी के राज में भारतीय भाषाओं की शर्मनाक उपेक्षा से आहत आंदोलनकारियों ने धिक्कार सभा का आयोजन किया। यह आयोजन 20 अप्रैल 2015 को देश से अंग्रेजी के कलंक को दूर करते हुए भारतीय भाषाओं को लागू करने की मांग को लेकर 2 साल से धरना दे रहे भारतीय भाषा आंदोलन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिये गये ज्ञापन की प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा भेजी गयी पावती अंग्रेजी भाषा में दिये जाने से आक्रोशित भाषा आंदोलनकारियों ने किया। कड़ी निंदा की इस धिक्कार सभा का संचालन करते हुए भारतीय भाषा आंदोलन के महासचिव देवसिंह रावत ने प्रधानमंत्री मोदी पर देश की जनता को दिये गये अपने वचनों की शर्मनाक उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कड़ी निंदा की। धिक्कार दिवस की जरूरत रावत ने धिक्कार सभा की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को आश्वासन दिया था कि अगर वे सत्तासीन हुए तो देश में अंग्रेजी की गुलामी के कलंक को मिटा कर भारतीय भाषाओं …
Read More »