Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> दोषी ठहराए जाने पर आपा खो दिया था याकूब ने

दोषी ठहराए जाने पर आपा खो दिया था याकूब ने


मुंबई,(एजेंसी)31 जुलाई। 1993 मुंबई बम विस्फोटों के लिए फांसी पर चढ़ाए गए याकूब मेमन ने 12 सितंबर 2006 को टाडा कोर्ट से दोषी ठहराए जाने पर अपना आपा खो दिया था और गुस्से में कहा था कि निर्दोष लोगों को आतंकी बताया जा रहा है।

30_07_2015-memon30

कोर्ट का फैसला सुनने के बाद उसने कहा कि सजा पर बहस के लिए हम वकील नहीं चाहते हैं। 13 साल बीत गए हैं। हमें आतंकी के रूप में पेश किया गया है। अब हम परिणाम का सामना करेंगे। विस्फोट कांड के अन्य आरोपियों से खुद को अलग रखने वाला याकूब कोर्ट के फैसले के बाद अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सका और चिल्लाने लगा कि वह विस्फोटों के लिए दोषी नहीं है। टाडा कोर्ट के फैसले से पहले भी एक अन्य घटना में याकूब उबल पड़ा था।

तत्कालीन टाडा जज जेएन पटेल के सामने अचानक दौड़ते हुए आकर कहने लगा, ‘टाइगर ने सही कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को भारत नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां हमें सताया जाएगा।’


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *