मुंबई,(एजेंसी)11 अगस्त। गैंगस्टर अबू सलेम ने 1993 मुंबई बम धमाकों से पहले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के घर जाने और उन्हें दो एके-47 राइफलें व हथगोले सौंपने के सीबीआइ के दावे से इन्कार किया है। सलेम की दलील है कि पुर्तगाल की कोर्ट द्वारा प्रत्यर्पण रद करने के बाद यह मामला चलाया गया है, इसलिए यह मुकदमा अवैध, नाजायज और कानूनन गलत है। सलेम ने सीपीसी की धारा 313 के तहत मंगलवार को टाडा कोर्ट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए। वर्ष 1993 बम धमाके मामले में संजय दत्त को एके-47 राइफल रखने के दोषी करार दिए गए हैं। उन्हें पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। इस मामले में गिरफ्तार करने के बाद सलेम, रियाज सिद्दिकी, करीमुल्ला खान, फिरोज अब्दुल राशिद, ताहिर मर्चेट और मुस्तफा दौसा के खिलाफ टाडा कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। कोर्ट इस मामले में 2006 में याकूब मेमन सहित 100 आरोपियों को दोषी करार दे चुकी है। याकूब को गत माह फांसी दी जा चुकी है। जनवरी 2012 में पुर्तगाल की सुप्रीम कोर्ट ने सलेम का प्रत्यर्पण रद करने के आदेश को बरकरार …
Read More »दोषी ठहराए जाने पर आपा खो दिया था याकूब ने
मुंबई,(एजेंसी)31 जुलाई। 1993 मुंबई बम विस्फोटों के लिए फांसी पर चढ़ाए गए याकूब मेमन ने 12 सितंबर 2006 को टाडा कोर्ट से दोषी ठहराए जाने पर अपना आपा खो दिया था और गुस्से में कहा था कि निर्दोष लोगों को आतंकी बताया जा रहा है। कोर्ट का फैसला सुनने के बाद उसने कहा कि सजा पर बहस के लिए हम वकील नहीं चाहते हैं। 13 साल बीत गए हैं। हमें आतंकी के रूप में पेश किया गया है। अब हम परिणाम का सामना करेंगे। विस्फोट कांड के अन्य आरोपियों से खुद को अलग रखने वाला याकूब कोर्ट के फैसले के बाद अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सका और चिल्लाने लगा कि वह विस्फोटों के लिए दोषी नहीं है। टाडा कोर्ट के फैसले से पहले भी एक अन्य घटना में याकूब उबल पड़ा था। तत्कालीन टाडा जज जेएन पटेल के सामने अचानक दौड़ते हुए आकर कहने लगा, ‘टाइगर ने सही कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को भारत नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां हमें सताया जाएगा।’
Read More »याकूब मेमन की याचिका बड़ी खंड पीठ के हवाले
नई दिल्ली,(एजेंसी)28 जुलाई। 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। मौत की सजा पाए याकूब मेमन की फांसी पर उठा विवाद सुप्रीम कोर्ट में भी नजर आया। याकूब मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के दो जजों के बीच फांसी को लेकर मतभेद साफ नजर आया। इसलिए याचिका को बड़ी खंडपीठ के हवाले करने का निर्णय लिया गया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर रहे जज जस्टिस कुरियन जोसेफ ने याकूब की भूल-सुधार याचिका की सुनवाई पर ही सवाल खड़ा कर दिया। नियम का हवाला देते हुए जस्टिस जोसेफ ने कहा कि याकूब की भूल-सुधार याचिका की सुनवाई में कमी नजर आ रही है। वहीं सुनवाई कर रहे दूसरे जज जस्टिस एआर दवे ने कहा कि अब इस मामले में कुछ नहीं बचा है। जस्टिस एआर दवे ने कहा कि याकूब का याचिका खारिज होनी चाहिए जबकि जस्टिन कुरियन जोसेफ ने कहा कि याकूब की क्यूरेटिव पिटीशन की सुनवाई में कुछ त्रुटियां हैं इसलिए दोबारा सुनवाई होनी चाहिए। याकूब को फांसी का मामला अब चीफ जस्टिस को भेजा जाएगा। …
Read More »याकूब मेमन की अर्जी पर अब कल आएगा SC का फैसला
नई दिल्ली,(एजेंसी)27 जुलाई। मुंबई बम धमाकों में दोषी ठहराए गए याकूब मेनन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल भी जारी रहेगी। अब उसकी याचिका पर फैसला कल आएगा। अगर कोर्ट ने उसकी दलील स्वीकार कर ली तो उसे फौरी राहत मिल जाएगी। याकूब की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन जजों की बेंच बनाई है। तीन सदस्यीय पीठ में मुख्य न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय भी शामिल हैं। याकूब ने अपनी याचिका में कहा है कि उसे फांसी नहीं दी जा सकती क्योंकि टाडा कोर्ट का डेथ वारंट गैरकानूनी है। सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को मेमन की क्यूरेटिव याचिका अस्वीकार कर दी थी। उसी दिन मेमन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के समक्ष एक दया याचिका दायर की थी, जिसमें उसने मांग की थी कि उसकी फांसी को उम्रकैद में बदल दिया जाए। गौरतलब है कि 9 अप्रैल को पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद डेथ वारंट जारी किया गया जबकि क्यूरेटिव पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में लंबित थी। ऐसे में क्यूरेटिव से पहले डेथ वारंट जारी करना गैर-कानूनी है, नियमों …
Read More »