Friday , 22 November 2024
Home >> राज्य >> दिल्ली >> स्कूलों में योग की पढ़ाई अनिवार्य नहीं होगी: सरकार

स्कूलों में योग की पढ़ाई अनिवार्य नहीं होगी: सरकार


नई दिल्ली,(एजेंसी)31 जुलाई। स्कूलों में योग की पढ़ाई अनिवार्य करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में योग की पढ़ाई अनिवार्य नहीं की जाएगी।

हालांकि सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से जुड़े स्कूलों में फिजिकल और हेल्थ एजुकेशन के साथ ही योग एक विषय के तौर पर पढ़ाया जाएगा।

yoga_650_072215051008_073115082746

राज्य आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में कहा, ‘योग को फिजिकल एजुकेशन और हेल्थ एजुकेशन की तरह ही विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा और देश के सभी सीबीएसई स्कूलों में योग फिजिकल एक्टिविटी का भी एक हिस्सा होगा।

उनके अनुसार सेकेंडरी स्तर पर योग को फिजिकल एजुकेशन में एक चैप्टर के तौर पर भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा एक समवर्ती विषय है और स्कूलों के प्रशासन, विकास और करिकुलम का मामला राज्य के अधिकार क्षेत्र में आता है।


Check Also

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली HC ने दिया केंद्र को नोटिस

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *