नई दिल्ली,(एजेंसी)23 जुलाई। पश्चिमी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में मंगलवार को अपने ससुर की हत्या कर बहू अपने प्रेमी के फरार हो गई। परिजनों के मुताबिक, घर से लाखों रुपये और जरूरी दस्तावेज भी गायब हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार तेजपाल 63 परिवार के साथ बेगमपुर इलाके में रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा बेटा पवन, बहु पूजा, नातिन लावान्या थी। तेजपाल की पत्नी लंबे समय से बीमार थी।
मंगलवार शाम को उनके बेटे पवन और बेटी पूनम को पूजा ने फोन कर बताया कि उसने अपने ससुर की हत्या कर दी है। बाद में जब पूनम अपने पति के साथ घर पहुंची तो देखा कि घर के एक कमरे में उसके पिता की लाश पड़ी है।
उनके मुंह पर कपड़ा बंधा था और शरीर पर किसी तेजधार हथियार से कई वार किए गए है। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी पूजा फरार बताई जा रही है। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना रात 10 बजे पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर डॉ. गौरव नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। आरोप है कि पूजा का संबंध डॉ. गौरव से है। पवन और पूजा की वर्ष 2011 में शादी हुई थी।
उनकी तीन साल की बेटी लावान्या है। दोनों पति-पत्नी में लंबे समय से अनबन चल रही थी। तेजपाल सीपीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके घर से 10 लाख के जेवर, 1 लाख रुपये और जमीन के कागजात गायब हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।