Thursday , 21 November 2024
Home >> In The News >> दिल्ली में फिर जंगः LG ने रद की DWC अध्यक्ष की नियुक्ति

दिल्ली में फिर जंगः LG ने रद की DWC अध्यक्ष की नियुक्ति


नई दिल्ली,(एजेंसी)22 जुलाई। नियुक्तियों को लेकर लगातार टकराते आ रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। इस बार विवाद के केंद्र में है दिल्ली महिला आयोग (DWC) के अध्यक्ष का पद।

दो दिन पहले ही आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभालने वालीं स्वाति मालावाल की नियुक्ति को उपराज्यापल नजीब जंग ने रद कर दिया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार भड़क गई है। आने वाले समय में आप की ओर से तीखी प्रतिक्रिया भी आ सकती है। नियुक्ति को रद करने की जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है।

22_07_2015-kejriwall

दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को ही पद संभाल लिया था। वह इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाहकार (शिकायत निवारण) में शामिल थीं।

स्वाति मालीवाल ने संभाला DWC अध्यक्ष का पद
सोमवार को पद संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा ने कहा था कि मैं आम आदमी पार्टी की सदस्य के रूप में नहीं, बल्कि एक नारी और सोसल कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगीं। उन्होंने कहा कि जितना काम पिछले आठ साल में नहीं हुआ मैं आठ महीने में करके दिखाऊंगी।


Check Also

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की VIP पार्किंग से बरामद हुए 11 जिंदा कारतूस, पुलिस महकमे के हाथ-पाँव फूले

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की VIP पार्किंग से मंगलवार (31 अगस्त, 2021) को 11 जिंदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *