नई दिल्ली,(एजेंसी)28 मई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को दिल्ली में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार एक के बाद एक गलती कर रहा है जिसका हमें हर मंच पर विरोध करना चाहिए।
मनमोहन सिंह से मोदी पूछ रहे कैंसे चलाये देश की अर्थव्यवस्था
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की सभी योजनाओं को पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम की योजनायों में दम नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है तो पीएम मोदी ने उन्हें एक घंटे के लिए मुलाकात के लिए बुलाया और उनसे पूछा कि भैया मुझसे तो चल नहीं रहा है बताइये क्या किया जाए। वहीं राहुल ने कहा कि मैं मनमोहन सिंह पूछुंगा कि उन्होंने मोदी जी को कुछ समझाया की नहींं।
मैं पांच सेकेंड के लिए भी आप लोगों को संघ की शाखा में खड़े नहीं होने दुंगा
राहुल गांधी ने संघ पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार संघ के इशारों पर चल रही है और यह सरकार देश पर संघ की विचारधारा को थोपना चाहती है। उन्होंने कहा कि संघ के लोग चाहते हैं कि वह जहां कहें वहां खड़े हो जाइये।
राहुल गांधी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों को पांच सेकंड के लिए भी शाखा में खड़ा नहीं होने दुंगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि जहां भी संघ की विचारधार हो वहां उसका विरोध करिये और इस विचारधारा को उखाड़ फेकिये।
पीएम मंगोलिया हो आये लेकिन किसान के घर नहीं गये
राहुल गांधी ने प्रधामंत्री की विदेश यात्राओं पर भी हमला बोलो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चीन, मंगोलिया सहित दुनियाभर घूम आये लेकिन किसी गरीब और किसान के घर कभी नहीं गये। उन्होंने कहा कि उन्हें किसानों के भी घर जाना चाहिए।