Friday , 22 November 2024
Home >> Sports >> विश्वकप :कीवी ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

विश्वकप :कीवी ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया


newz1~08~03~2015~1425794672_storyimage
नेपियर,(एजेंसी) 08 मार्च । न्यूजीलैंड ने मैकलीन पार्क मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने पांचवें मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। यह न्यूजीलैंड की लगातार पांचवीं जीत जबकि अफगान टीम को चौथी हार मिली है।

अफगानिस्तान को 186 रन के कुल योग पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल (57), कप्तान ब्रेंडन मैकलम (42), केन विलियमसन (33), रॉस टेलर (नाबाद 24) और ग्रांट इलियट (19) की उम्दा बल्लेबाज के दम पर 36.1 ओवरों में चार विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

मैकलम और गप्टिल ने पहले विकेट के लिए 35 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की। मैकलम ने 19 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद गप्टिल ने विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े।

विलियमसन ने 45 गेंदों पर चार चौके लगाए। उनका विकेट 111 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद गप्टिल ने रॉस टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की। गप्टिल 143 के कुल योग पर 76 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाने के बाद आउट हुए।

इलियट और टेलर के बीच चौथे विकेट की साझेदारी अच्छी चल रही थी। ऐसा लग रहा था कि दोनों ही टीम को जीत दिलाकर लौटेंगे लेकिन 175 के कुल योग पर एक रन चुराने के प्रयास में इलियट रन आउट हो गए। इलियट ने 28 गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया।

इसके बाद कोरी एंडरसन (नाबाद 7) और टेलर ने पांचवें विकेट के लिए 13 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। टेलर ने 41 गेंदों पर दो चौके लगाए। अफगान टीम की ओर से शापूर जादरान और मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मैन ऑफ द मैच चुने गए डेनियल विटोरी (18-4) और ट्रेंट बाउल्ट (34-3) की उम्दा गेंदबाजी के आगे 47.4 ओवर ही खेल सकी। उसके लिए हालांकि समीउल्लाह सेनवारी और नजीबुल्लाह जादरान ने अर्धशतक लगाए।

समीउल्लाह ने 110 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि नजीबुल्लाह ने 56 गेंदों की तेज पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।

नजीबुल्लाह और समीउल्लाह ने सातवें विकेट के लिए 86 रन जोड़े, जो अफगान टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। इसके अलावा नवरोज मंगल ने 27 तथा हामिद हसन ने 16 रन जोड़े। मंगल ने 46 गेंदों पर तीन चौके लगाए। हसन की 21 गेंदों की पारी में चार चौके शामिल हैं।

अपने अब तक के सभी पांच मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी कीवी टीम की ओर से जेम्स एंडरसन ने भी दो विकेट लिए। एडम मिलने को भी एक सफलता मिली।


Check Also

बांग्लादेश टीम के दिग्गज ओपनर तमीम इकबाल ने टी20 विश्व कप से अपना नाम लिया, जाने क्या थी वजह

ICC T20 World Cup 2021: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में बीसीसीआइ की मेजबानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *