Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> घटिया निर्माण देखकर आजम ने नहीं किया लोकार्पण

घटिया निर्माण देखकर आजम ने नहीं किया लोकार्पण


azam-khan~07~03~2015~1425746346_storyimage
लखनऊ,(एजेंसी) 08 मार्च । गंगा नदी पर मांडव आश्रम में 4.52 करोड़ रुपये से बने घाट का उद्घाटन करने पहुंचे नगर विकास मंत्री आजम खां घटिया निर्माण देखकर भड़क गए। शनिवार को वह लोकार्पण किए बिना ही लौट गए। नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धार्मिक कार्यों के फंड भी यदि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएंगे तो दूसरे कार्यों का क्या होगा। मंत्री ने घटिया निर्माण की जांच डीएम को सौंपकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ऊंचागांव ब्लॉक स्थित मांडव आश्रम पर नवनिर्मित गंगा घाट का उद्घाटन करने शनिवार को नगर विकास मंत्री आजम खां पहुंचे। घाट पर उन्होंने टूटी टाइल्स, सीड़ियों पर टाइल्स की जगह टूटे पत्थर देखे। साथ ही पुरुष शौचालयों में गंदगी, बिजली फिटिंग में गड़बड़ और टेढ़े दरवाजे देखकर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने वहां मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तलब किया। मौके पर अधीक्षण अभियंता शैलेन्द्र गौड़ से उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों का यह हाल है, तो दूसरे कार्य आप कैसा कराते होंगे।

आजम ने जिलाधिकारी बी. चन्द्रकला को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रशासन पहले इस निर्माण की गुणवत्ता सुधारे, तब वह खुद यहां आकर लोकार्पण करेंगे।


Check Also

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक साथ 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, TMC नेताओं से लिंक का शक

पूरे देश में रिकॉर्ड टीकाकरण के बीच फर्जी वैक्सीन का मामला भी प्रकाश में आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *